श्रीराम राघवन ने शाहरुख के साथ काम करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि भविष्य में साथ जरूर काम करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : फिल्मकार श्रीराम राघवन ने शाहरुख खान के साथ काम करने की सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि सही पटकथा के साथ भविष्य में उनके साथ जरूर काम करेंगे. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि राघवन ने खान को एक पटकथा सुनाई है.
‘अंधाधुन’ के निर्देशक ने कहा कि मैंने कोई पटकथा नहीं दी है. मैं बस उनसे मिला था. उन्हें ‘अंधाधुन’ पसंद आई थी और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया था. हमने बातचीत की. मैंने उन्हें कहा कि अगर मेरे पास कुछ होगा (पटकथा) तो मैं उनके पास जरूर आऊंगा. उन्होंने कहा कि मेरे पास अब उनका नंबर है और मैं कभी-भी उनसे बात कर सकता हूं. मैं उन्हें जरूर अपनी फिल्म में देखना चाहूंगा लेकिन उसके लिए मेरे पास सही पटकथा होनी चाहिए.
Filmfare 2019: रणबीर-आलिया ने जीता दिल, आयुष्मान की 'अंधाधुन' ने मारी बाजी
निर्देशक अभी अरुण खेत्रपाल की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. वह भारतीय सेना के दूसरे लेफ्टिनेंट थे जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.