sidharth kiara wedding: कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मेहमानों ने खाया ये खास नाश्ता
topStories1hindi1562419

sidharth kiara wedding: कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मेहमानों ने खाया ये खास नाश्ता

sidharth kiara wedding: जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें  शादी में मिले नाश्ते की फोटो है. फोटो में दिखाई दे रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मेहमानों को खाने में देसी नाश्ता मिला है.

sidharth kiara wedding: कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मेहमानों ने खाया ये खास नाश्ता

sidharth kiara wedding:  बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 7 फरवरी को शादी हो गई.इस खास मौके पर बैंड बाजा बारात की कई नई वीडियो देखने को मिले. हालांकि जैसलमेर के सूर्यगढञ पैलेस के अंदर कड़ी निगरानी होने के कारण कोई अन्य फोटो नहीं मिल पाए.वहीं अब एक्ट्रेस जूही चावला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर दी है,जो अब चर्चा का विषय बन गई गई है.


लाइव टीवी

Trending news