नई दिल्ली : विवेक ओबेरॉय को ऐश्वर्या राय बच्चन का मीम शेयर करना भारी पड़ गया है. एग्जिट पोल के रिजल्ट को बताने के चक्कर में विवेक ओेबेरॉय अब विवादों में फंसते दिख रहे हैं. महाराष्ट्र महिला आयोग तो विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजा जा चुका हैं, वहीं बॉलीवुड और कई फीमेल सेलेब्स ने ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय को आड़े हाथों लिया है. बता दें कि विवेक के ट्विटर पोस्ट उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या रॉय, और उनके पहले बॉयफ्रेंड सलमान खान तो हैं ही इसके साथ ही ऐश्वर्या के वर्तमान पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी नजर आ हैं. पोस्ट शेयर करते हुए विवेक ने लिखा कि क्रिएटिव. इसे राजनीति से जोड़कर न देखें.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनम कपूर ने ट्विटर करते हुए लिखा कि ये बहुत ही घटिया सोच है. वहीं खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने लिखा कि ये बहुत ही निराशाजनक पोस्ट है. 


ऐश्वर्या राय बच्चन पर Meme शेयर करके बुरे फंसे विवेक ओबेरॉय, महाराष्ट्र महिला आयोग ने भेजा नोटिस



सेलेब्स के अलावा ट्विटर यूजर्स का गुस्सा भी विवेक ओबेरॉय पर भड़क गया है. एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर पोस्ट पर विवेक ओबेरॉय का टेस्ट बहुत खराब है. किसी महिला को अपने स्वार्थ के लिए बीच में लाना अच्छी बात नहीं है. विवेक ओबेरॉय को माफी मांगनी चाहिए. 



बता दें कि विवेक ओबेरॉय का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद विवेक ओबेरॉय मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र महिला आयोग ने विवेक को कानूनी नोटिस थमा दिया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है, वहीं महिलाओं का गुस्सा भी विवेक ओबेरॉय पर फूट पड़ा है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें