सोनम कपूर का पति अपने 'बेस्‍टफ्रेंड' से कराना चाहता था उनकी 'सेटिंग', प्‍लान की थी रोमांटिक डेट
Advertisement
trendingNow1444624

सोनम कपूर का पति अपने 'बेस्‍टफ्रेंड' से कराना चाहता था उनकी 'सेटिंग', प्‍लान की थी रोमांटिक डेट

सोनम ने इस इंटरव्‍यू में बताया कि पति आनंद ने उन्‍हें बिना रिंग के ही प्रपोज किया था. आनंद ने सोनम को न्‍यूयॉर्क की एक सड़क के बीचोंबीच घुटनों पर बैठ कर प्रपोज किया था.

सोनम और अानंद की शादी इसी साल मई में हुई है. फोटो साभार : @anandahuja/Instagram

नई दिल्‍ली: हाल ही में हुई एक्‍ट्रेस सोनम कपूर की शादी पूरी तरह से सुर्खियों में छायी रही. शाहरुख और सलमान खान के रिसेप्‍शन डांस से लेकर इस शादी में का हर इवेंट सोशल मीडिया में छाया रहा. सोनम कपूर ने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की है और वह पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन अपनी शादी के बाद सोनम कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. सोनम की मानें तो उनके पति आनंद आहूजा शुरुआत में खुद नहीं बल्कि अपने दोस्‍त को सोनम के साथ 'सैट' करना चाहते थे. इसके लिए खुद आनंद ने एक पूरी डेट भी प्‍लान की थी.

हाल ही में एक ऑनलाइन इंटरव्‍यू में सोनम ने अपनी और आनंद की लव स्‍टोरी का खुलासा किया. सोनम से जब उनकी फर्स्‍ट डेट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताया, 'दरअसल आनंद मुझे अपने बेस्‍टफ्रेंड के साथ सेट कराना चाहते थे. उन्‍होंने हम दोनों को मिलाने के लिए पूरी तैयारी की और एक डेट प्‍लान की. उसी डेट पर मैं उस दोस्‍त से ज्‍यादा आनंद से बात करती रही और फिर हमारी बातें शुरू हो गईं.' हालांकि सोनम ने यह बताने में भी देर नहीं की कि आनंद का वह दोस्‍त अभी भी सिंगल ही है. सोनम ने आगे बताया कि आनंद मेरे पहले ऐसे बॉयफ्रेंड थे, जिसे लेकर पापा (अनिल कपूर) नेगेटिव नहीं थे बल्कि उन्हें आनंद काफी पसंद आए.

fallback

सोनम ने इस इंटरव्‍यू में बताया कि पति आनंद ने उन्‍हें बिना रिंग के ही प्रपोज किया था. आनंद ने सोनम को न्‍यूयॉर्क की एक सड़क के बीचोंबीच घुटनों पर बैठ कर प्रपोज किया था. सोनम के पति आनंद आहूजा दिल्‍ली के जानेमाने बिजनेसमैन हैं.

अपनी पहली डेट पर बोलीं सोनम कपूर, 'बेहद घटिया जूते पहन कर मिलने पहुंचीं थी'

आनंद का ब्रांड 'बहाने' डिजाइनर जूते बनाता है. सोनम और आनंद की शादी मुंबई में 8 मई को हुई थी. आनंद अहूजा, व्‍यापारी हरीश अहूजा के पोते हैं. हरीश अहूजा शशी एक्‍पोर्ट्स के मालिक हैं, जो भारत की सबसे बड़ी कपड़ा एक्‍सपोर्ट कंपनी है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news