Sonu Nigam Net Worth: सिंगर सोनू निगम (Sonu NIgam) हमेशा से ही लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक नहीं थे. एक दौर उनकी जिंदगी में ऐसा भी था जब वह घर खर्च चलाने के लिए पिता के साथ शादियों में गाया करते थे.
Trending Photos
Sonu Nigam Luxury Lifestyle Car Collection: सोनू निगम (Sonu Nigam) की मीठी आवाज किसी की भी रूह को छू लेती है. सोनू निगम (Sonu Nigam Songs) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनका कोई भी मुकाबला नहीं हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam Ke Purane Gaane) के पुराने गानों को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं और सिंगर की तारीफें करते हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam Childhood) को बचपन से गाने का बेहद शौक था और ऐसा माना भी जाता है कि उन्होंने बेहद कम उम्र से गाना शुरू कर दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू निगम (Sonu Nigam New Song) बचपन में पिता के साथ शादियों और पार्टियों में गाना गाते थे.
पिता के साथ सिंगिंग का सफर किया शुरू
सोनू निगम (Sonu Nigam Family) का जन्म दिल्ली के पास फरीदाबाद में हुआ था. वहां बचपन में सोनू अपने पिता के साथ शादी-पार्टी में गाना गाते थे. जब उनका बचपन खत्म हुआ तो वह मुंबई आ गए. 5 साल जी-तोड़ मेहनत करने के बाद सोनू निगम (Sonu Nigam First Song) को पहला गाना फिल्म 'बेवफा सनम' में गाने का मौका मिला. गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' सुपर-डुपरहिट हुआ. फिर धीरे-धीरे सोनू (Sonu Nigam Songs) ने कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ना शुरू कर दिया.
सोनू निगम की नेटवर्थ
सोनू निगम (Sonu Nigam Net Worth) देश के सबसे अमीर गायकों में से एक हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam Cars Collection) के पास कई लग्जरी गाड़ियां औऱ आलीशान घर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू निगम (Sonu Nigam Property) की नेट वर्थ करीब 50 मिलियन डॉलर है. सोनू निगम महंगी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं, उनके पास रेंज रोवर से लेकर ऑडी बीएमडब्ल्यू जैसी कई गाड़ियां हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू निगम (Sonu Nigam Fees) एक कॉन्सर्ट के लिए करीब 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं. साथ ही उन्हें इवेंट, विज्ञापन और टीवी होस्टिंग आदि से हर साल करीब 5 करोड़ रुपए की कमाई होती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं