खुद पॉजिटिव होकर भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह भी कोरोना के सामने मजबूर हो चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोह है. तकरीबन हर परिवार इस मुश्किल दौर का शिकार बन रहा है. लॉकडाउन और नाइट कर्फ्य के बाद भी कई प्रदेशों में यह तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इस दौर में भी खुद पॉजिटिव होकर भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह भी कोरोना के सामने मजबूर हो चुके हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी निराशा को शेयर किया है.
सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक ट्वीट कर के बताया है कि अब वह भी कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं. एक्टर ने सोमवार रात एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने 570 बेड के लिए अनुरोध किया था, जिसमें वह सिर्फ 112 की व्यवस्था ही कर पाए हैं. इसके साथ ही सोनू ने यह जानकारी भी दी कि उन्होंने 1477 रेमडिसिविर की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन वह सिर्फ 18 की ही व्यवस्था कर पाए.
Today :
Request for beds : 570
I could arrange just: 112Requests for Remdesivir :1477
I could arrange just : 18Yes we have failed
So is our health care system.— sonu sood (@SonuSood) April 19, 2021
इस ट्वीट में सोनू के शब्द पढ़कर उनके फैंस भी काफी दुखी नजर आ रहे हैं. जानकारियां देते हुए सोनू ने ट्वीट में कहा है, 'हां, हम फेल हो गए. इसलिए हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी असफल हो गया.' अब लोग इस ट्वीट को काफी तेजी से वायरल कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंंने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की थी. जिसमें बताया था कि वह होम क्वॉरंटीन रहकर अपना इलाज जारी रखेंगे.
इसे भी पढ़ें: बीच सड़क पर सबके सामने फूट-फूट कर रोईं Rakhi Sawant, इस VIDEO में जानिए वजह
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें