Sunny Deol: आमिर खान की लगान पर सनी देओल ने कही ऐसी बात कि मचा गदर, खुल गए पुराने रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11830555

Sunny Deol: आमिर खान की लगान पर सनी देओल ने कही ऐसी बात कि मचा गदर, खुल गए पुराने रिकॉर्ड

Gadar 2 Collection: सनी देओल जबर्दस्त सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कलेक्शन का बड़ा हैंड पंप उखाड़ दिया है. गदर 2 (Gadar 2) ने पहले हफ्ते में 280 करोड़ के करीब बिजनेस किया. परंतु इस बीच सनी ने 22 साल पहले आई लगान (Film Lagaan) के बारे में ऐसी बात कही कि सुनने वाले दंग रह गए...

 

Sunny Deol: आमिर खान की लगान पर सनी देओल ने कही ऐसी बात कि मचा गदर, खुल गए पुराने रिकॉर्ड

Aamir Khan: गदर 2 (Gadar 2) की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल के कुछ ऐसे वीडियो (Sunny Deol Video) आए हैं, जो उनकी इमेज के लिए ठीक नहीं हैं. एक में वह अपने पास आए फैन के सेल्फी लेने पर चिल्ला रहे हैं, दूसरे में एक महिला को चुप रहने का इशारा कर रहे हैं. एक वीडियो में वह अपनी पुरानी को-स्टार का नाम लिए बगैर तंज कस रहे हैं. ऐसे में लोगों का यही कहना है कि सफलता इंसान को बदल देती है. अब एक वीडियो और आया है, जिसमें वह 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर (Film Gadar) के सामने रिलीज हुई आमिर खान की लगान का बिजनेस इतना कम बता रहे हैं कि सुनने वाले हैरान हैं.

निकली रिकॉर्ड बुक्स
गदर 2 ने पहले हफ्ते में 280 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके धूम मचा दी है. जबकि यहां उसकी टक्कर सामने रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर (Akshay Kumar) ओ माई गॉड 2 (OMG 2) से थी. ऐसे में लोगों को 2001 की भी याद आ गई, जब गदर का मुकाबला निर्देशक आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Govariker) की लगान से हुआ था. लगान ऑस्कर (Oscar) के फाइनल पांच के राउंड तक पहुंची थी. फिल्म की कमाई भी जबर्दस्त थी. लेकिन हाल में एक टीवी टॉक शो में सनी देओल ने लगान की कमाई के कुछ ऐसे आंकड़े बताए कि लोग पुरानी रिकॉर्ड बुक्स को खंगालकर सच सामने ले आए.

यह क्या बात है
टीवी शो में सनी देओल ने दावा किया कि लगान ने गदर का के कुल बिजनेस का कुछ 2 से 5 फीसदी ही कारोबार किया. था. जबकि वास्तविक तथ्य कुछ और ही तस्वीर पेश करते हैं. आमिर खान स्टारर लगान ने करीब 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं गदर ने 77 करोड़ रुपये के आस-पास कमाए थे. साफ है कि लगान की कमाई गदर के बिजनेस के लगभग 45-47 फीसदी थी. जबकि सनी के दो से पांच फीसदी के दावे से कहीं आधिक है. अब सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठा रहे हैं कि क्या सनी ने अनजाने में यह बात कही या फिर वह जानबूझ कर अपनी फिल्म को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने के लिए दूसरी फिल्म को नीचा दिखा रहे हैं.

 

Trending news