Sunny Deol ने ‘बॉर्डर’ से की Gadar 2 के प्रमोशन की शुरुआत, लोंगेवाला पहुंच तारा सिंग ने जवानों संग यूं बिताया समय
Advertisement
trendingNow11807641

Sunny Deol ने ‘बॉर्डर’ से की Gadar 2 के प्रमोशन की शुरुआत, लोंगेवाला पहुंच तारा सिंग ने जवानों संग यूं बिताया समय

Gadar 2 Promotion: तारा सिंह यानि सनी देओल ने गदर 2 (Gadar 2) का प्रमोशन शुरू कर दिया है और इसका आगाज किया है राजस्थान के लोंगेवाला पोस्ट से. जिससे उनकी पुरानी यादें जुड़ी हैं.   

Sunny Deol ने ‘बॉर्डर’ से की Gadar 2 के प्रमोशन की शुरुआत, लोंगेवाला पहुंच तारा सिंग ने जवानों संग यूं बिताया समय

Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसलिए सनी पाजी जा पहुंचे हैं लोंगेवाला बॉर्डर जहां से उन्होंने फिल्म प्रमोशन का आगाज किया है. सनी देओल (Sunny Deol) ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें तारा सिंह बनकर वो लोंगेवाला में तैनात जवानों के साथ दिन बिताते नजर आ रहे हैं. 

राजस्थान के लोंगेवाला में तारा सिंह
सनी देओल और लोगेवाला पोस्ट का खास कनेक्शन है और वो क्या है हमें बताने की जरूरत नहीं है. बॉर्डर फिल्म में उन्होंने ब्रिगेडियन कुलदीप सिंह चांदनारी का किरदार निभाया था जो लोंगेवाला से पाकिस्तान के भारत पर हमले की कहानी पर ही बनी है. जिसमें भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी. उसी लोंगेवाला पोस्ट से ही गदर 2 के प्रमोशन की योजना बनाई गई तो सनी देओल सीधे वहां जा पहुंचे और जवानों के साथ खूब समय बिताया. असली गन चलाकर देखी तो उनके साथ पंजा भी लड़ाया. उनसे बात की, खूब डांस किया और साथ ही मंदिर में दर्शन भी किए.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

इस पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा- बीएसएफ, लोंगेवाला राजस्थान में अपने दोस्तों के साथ Gadar2 का प्रमोशन शुरू किया. ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी और उन सभी बहादुर शहीदों को याद करता हूं जिन्होंने लोंगेवाला की लड़ाई लड़ी और इतिहास लिखा. इस ऐतिहासिक स्थान पर अपने बहादुरों के साथ रहना और प्यार साझा करना हमेशा एक जबरदस्त अहसास होता है.

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
सनी और अमीषा की गदर 2 इसी महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले गदर को भी स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले रिलीज किया गया था और इस बार भी वही होने जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है और अब इसकी रिलीज डेट का भी इंतजार है. खबर है कि एडवांस बुकिंग में ही फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.  
 

Trending news