सुशांत सिंह राजपूत (Sushant SIngh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अनलॉक-5 के तहत 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों के खुलने के साथ ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant SIngh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि इस बात से उनके कई प्रशंसक नाखुश हैं. लोगों का मानना है कि सुशांत की मौत के बाद उनकी फिल्म को दोबारा रिलीज कर मुनाफा कमाने की कोशिश की जा रही है.
तरण आदर्श ने दी जानकारी
बुधवार को तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट से कुछ ऐसी पुरानी फिल्मों का जिक्र किया, जिन्हें थियेटरों के खुलने के बाद दोबारा रिलीज किया जाएगा. फिल्म 'केदारनाथ' इन्हीं फिल्मों में से एक है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, 'सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ये लालची निर्माता एसएसआर के नाम पर और पैसा कमाना चाहते हैं. अच्छा जरिया है ये मुनाफा कमाने का, लेकिन दर्शक अब इतने भी बेवकूफ नहीं है. हैशटैगकेदारनाथ हैशटैगअशेम्डऑफबॉलीवुड.'
As cinemas ready to reopen their doors from this week onwards, the list of #Hindi films scheduled for re-release this week is OFFICIALLY announced...
More films will be scheduled in coming days. pic.twitter.com/4Dm7xCjIlG
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2020
फैंस हुए नाराज
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब सुशांत जिंदा थे, तब ये उनकी फिल्म केदारनाथ को स्क्रीन्स ही नहीं दे रहे थे और अब इसे दोबारा रिलीज किए जाने का कोई तुक नहीं बनता? क्या इससे सुशांत को कोई फायदा होगा? सुसाइड हो या मर्डर, लेकिन बॉलीवुड ने उनके साथ बुरा ही किया है.' एक यूजर ने यह भी लिखा, 'थिएटर में जाइए ही मत, केदारनाथ के लिए भी न जाएं, क्योंकि इससे सुशांत को कोई फायदा नहीं मिलने वाला. हां, उसके खूनियों को जरूर मिलेगा. हैशटैगप्रोटेस्टइनबिहार4एसएसआर.'