...जब सुषमा स्वराज ने दिया मनमोहन सिंह को शायराना जवाब, संसद में गूंजे थे ठहाके
साल 2013 में संसद में कांग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सुषमा स्वराज के बीच हुई शायराना जुगलबंदी आज भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देने के लिए काफी.
नई दिल्ली: बीजेपी की तेज तर्रार और सशक्त महिला नेता सुषमा स्वराज हमेशा के लिए दुनिया से अलविदा कह गईं. उनकी भाषण देनी की क्षमता और उसमें शब्दों के इस्तेमाल का करने की उनका कला अब शायद ही कभी सुनने को मिले. संसद में चलने वाली गहमागहमी की खबरें तो आपने खूब देखी और सुनी होंगी लेकिन साल 2013 में संसद में कांग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सुषमा स्वराज के बीच हुई शायराना जुगलबंदी आज भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देने के लिए काफी. एक प्रखर वक्ता सुषमा स्वराज ने जब शायराना अंदाज में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सवाल पूछा तो उन्हें भी उसी अंदाज में जवाब मिला था और पूरी संसद हंसी के ठहाकों से गूंज उठी थी.
साल 2013 लोकसभा में मनमोहन सिंह और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज एक दूसरे के आरोपों का जवाब शायरी से रहे थे. भाजपा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने शेर पढ़ा कि हमें है उनसे वफा की उम्मीद जो नहीं जानते वफा क्या है. इसका जवाब देते हुए सुषमा ने कहा कि उनकी एक शायरी का जवाब वह दो से देंगी और उनका कर्ज नहीं रखेंगी. इस पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी चुटकी ली कि फिर तो उन पर उधार हो जाएगा.
सुषमा स्वराज के निधन से सदमे में बॉलीवुड, Twitter पर सेलेब्स दे रहे BJP नेता को श्रद्धांजलि
मनमोहन सिंह के जवाब में सुषमा ने दो शेर पढ़े कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता और कहा कि वह देश के साथ बेवफाई कर रहे हैं. इसी शायरी में सुष्मा ने आगे कहा कि तुम्हें वफा याद नहीं हमें जफा याद नहीं जिंदगी और मौत के दो ही तराने हैं एक तुम्हें याद नहीं, एक हमें याद नहीं.
LIVE: 'इतिहास की गवाह' बनकर चली गईं सुषमा, अब सिर्फ यादों में रहेंगी
बता दें कि सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार देर रात एम्स में 67 साल की उम्र उनका निधन हो गया. खराब तबियत के कारण सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. देश की लोकप्रिय नेता के निधन से लोग शोक में हैं तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खबर से सदमे में हैं. जावेद अख्तर, शबाना आजमी, अनुष्का शर्मा, रितेश देशमुख से लेकर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा तक कई सेलेब्स ट्विटर पर बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि दे चुके हैं.