Video: नई-नवेली दुल्हन Swara Bhashkar ने विदाई में खूब बहाए आंसू, मजे लेने से नहीं चूके यूजर्स
topStories1hindi1618775

Video: नई-नवेली दुल्हन Swara Bhashkar ने विदाई में खूब बहाए आंसू, मजे लेने से नहीं चूके यूजर्स

Swara Bhaskar Trolled: विदाई हर दुल्हन के लिए भावुक पल है. पुराने रिश्ते पीछे छूटने और नए रिश्ते जुड़ने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता. लेकिन स्वरा भास्कर की विदाई हुई तो ट्रोलर्स ने उनकी जमकर खिंचाई कर डाली.   

 

Video: नई-नवेली दुल्हन Swara Bhashkar ने विदाई में खूब बहाए आंसू, मजे लेने से नहीं चूके यूजर्स

Swara Bhaskar Wedding Video: इन दिनों स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है. 2 महीने पहले कोर्ट मैरिज के बाद अब स्वरा ने फहाद अहमद (Fahad Ahmad) संग ट्रेडिशनल अंदाज में शादी की और सभी रस्मों को दिल खोलकर इन्जॉय किया. फिलहाल वो अपनी विदाई की वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. फहाद के साथ शादी और रिसेप्शन पार्टी के बाद अब बारी थी स्वरा की विदाई की जिसकी वीडियो सामने आई तो लोगों ने इसे लेकर जमकर मजे लिए. इस वीडियो में स्वरा काफी भावुक नजर आ रही है. 


लाइव टीवी

Trending news