नए नियमों के अनुसार जहां 10 साल से छोटे बच्चों और 65 साल की उम्र से ज्यादा बड़े लोगों को सेट पर अनुमति नहीं होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीते लंबे समय के लॉकडाउन के कारण सभी फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग बंद थी. लेकिन अब अनलॉक 1 के बाद से नजारा बदल रहा है. इस लॉकडाउन के कारण 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग काफी वक्त से बंद थी. लेकिन शो के फैंस के लिए गुड न्यूज है, शो की शूटिंग फिर से शुरू होने वाली है. वहीं जल्द ही सभी धारावाहिकों के साथ इस कॉमेडी सीरियल की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है. शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं. जिसके कारण 65 साल से ज्यादा उम्र वाले कलाकार सेट पर नहीं जा सकेंगे. लेकिन इस नियम के बाद भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बापूजी को शूटिंग सेट पर आने की इजाजत है.
नए नियमों के अनुसार जहां 10 साल से छोटे बच्चों और 65 साल की उम्र से ज्यादा बड़े लोगों को सेट पर अनुमति नहीं होगी. ये नियम जब तक कि कोविड 19 के कारण आई परेशानियां खत्म नहीं होती तब तक लागू रहेगा. इस नियम के बाद से उन टीवी शोज को लेकर सवाल सामने आ रहा है जिनकी स्टोरी में बच्चों और बुर्जुगों की अहम भूमिका है. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर इस नए नियम का असर नहीं पड़ेगा.
आपको बता दें कि आपके प्यारे चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमित भट्ट आपको इस शो में बिना रुकावट के नजर आएंगे. क्योंकि 65 की उम्र वाला किरदार निभाने वाले अमित असल जिंदगी में सिर्फ 47 साल के ही हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमित भट्ट रियल लाइफ में वो अपने बेटे रील लाइफ 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी से भी छोटे हैं.
तो अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस को बिना किसी किरदार को मिस किए जल्दी ही अपना फेवरेट शो देखने के लिए मिलने वाला है.