Lockdown में आर्थिक तंगी से जूझ रही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, कलाकारों के पास घर चलाने को पैसे नहीं
Advertisement
trendingNow1685792

Lockdown में आर्थिक तंगी से जूझ रही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, कलाकारों के पास घर चलाने को पैसे नहीं

लॉकडाउन के कारण टीवी और बॉलीवुड के कलाकारों और टेक्निशियन को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण टीवी और बॉलीवुड के कलाकारों और टेक्निशियन को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. हाली ही में टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal) के सुसाइड केस ने पूरे टेलीविजन इंडस्ट्री को चौंका दिया है. आर्थिक तंगी और लॉकडाउन के चलते एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने सुसाइड कमिट किया था. मनमीत ग्रेवाल टेलीविजन शोज 'आदत से मजबूर' और 'कुलदीपक शोज' में नजर आये थे.

  1. लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर ताला लग गया है
  2. कलाकारों और टेक्निशियन को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है
  3. कलाकारों के पास घर चलाने को पैसे नहीं है

लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) पर ताला लग गया है. आर्थिक परेशानी उनके लिए ज्यादा है जिनके पास पहले से ही काम नहीं था और जो डेली शो पर निर्भर थे. काफी समय से चल रहे इस लॉकडाउन ने कई टेलीविजन सितारों को चिंतित कर दिया है, वो सोच रहे हैं कि यह लॉकडाउन खत्म हो और वह काम पर दोबारा लौट पाऐ. टेलीविजन शोज 'भाभीजी घर पर हैं' और 'हैपू की उल्टन पल्टन' के मशहूर प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली का मानना है कि एक्टर्स और टेक्निशियन के जो पहले के पैसे है जिसके लिए उन्होंने काम किया है वह पैसे उनको दे देना चाहिए.

लेकिन वह साथ में यह भी कहते हैं कि प्रोड्यूसर्स पर भी काफी बोझ है, लॉकडाउन में शोज बंद चल रहे जिसके वजह से प्रोड्यूसर्स को पैसे देने में परेशानी हो रही है. टेलीविजन चैनल्स लॉकडाउन के चलते पुराने शोज को टेलीकास्ट कर रहे है. चैनल्स को एड्स नहीं मिल रहा है. ऐसे में चैनल कैसे पैसे कमाएंगे और अगर चैनल पैसे नहीं कमा रहा है तो वह अपने प्रोड्यूसर को पैसे कैसे दे पाएगें.

हबिनेफर कोहली ने टीवी सेलेब्स के हाई लाइफ स्टाइल को दोषी नहीं ठहराया, बिनेफर कोहली का यह भी कहना है के टीवी के सितारों की लाइफ स्टाइल नॉर्मल सी है और इन सितारों का खर्च बहुत ज्यादा नहीं है. वह कहते है कि हर कोई अपने जीवन को अपग्रेड जरूर करता है पर इसका मतलब यह नहीं है की इंसान फिजूल के पैसे खर्च कर रहा है. तो देखने वाली बात यह है की लॉकडाउन के वजह से काफी लोगों को पैसे और अपने आने वाले कल की चिंता सता रही है लोगों को उम्मीद है के जल्द यह लॉकडाउन खुल जायेगा और फिर से टेलीविजन और बॉलीवुड के कलाकार दोबारा काम कर पाएंगे. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news