तनुश्री दत्ता 10 साल पहले अचानक हुई थीं गायब, #MeToo मूवमेंट से बॉलीवुड में मचाया हड़कंप
topStories1hindi507218

तनुश्री दत्ता 10 साल पहले अचानक हुई थीं गायब, #MeToo मूवमेंट से बॉलीवुड में मचाया हड़कंप

 भारत में #MeToo कैंपेन की शुरुआत करने का शेयर तनुश्री को जाता है.

तनुश्री दत्ता 10 साल पहले अचानक हुई थीं गायब, #MeToo मूवमेंट से बॉलीवुड में मचाया हड़कंप

नई दिल्ली : बॉलीवुड की बोल्ड और डस्की ब्यूटीज में से एक रहीं तनुश्री दत्ता दस साल पहले अचानक से इंडस्ट्री को अलविदा कहकर विदेश में बस गईं. लेकिन साल 2018 में तनुश्री वापस इंडिया आईं और एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने अपने शोषण की कहानी का सच बताकर सनसनी फैला दी. भारत में #MeToo कैंपेन की शुरुआत करने का शेयर तनुश्री को जाता है. देश की महिलाओं के लिए बीच मजबूत और पावरफुल महिला बनकर छाने वाली तनुश्री आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news