सेलिब्रिटी टैरो रीडर ने की भविष्यवाणी- Sidharth Malhotra से शादी के दो साल बाद मां बन जाएंगी कियारा आडवाणी
Sidharth Malhotra Kiara Advani Marriage: सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने दोनों की शादी से जुड़ी कुछ भविष्यवाणियां की हैं. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कियारा सिद्धार्थ के लिए लकी साबित होंगी. दोनों की शादी लंबी टिकेगी.
Trending Photos

Sidharth Kiara Marriage: बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और ये दोनों 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे. शादी जैसलमेर, राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है जिसमें हिस्सा लेने के लिए ईशा अंबानी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत कपूर, करण जौहर समेत कियारा और सिद्धार्थ के घरवाले पहुंच चुके हैं. शादी में केवल 100-125 मेहमानों के शिरकत करने की खबरें हैं. खबरें ये भी हैं कि शादी के बाद सिद्धार्थ-कियारा मुंबई में एक वेडिंग रिसेप्शन रखेंगे जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शिरकत करेंगी.