The Kerala Story Actress: 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) फिल्म में अदा शर्मा की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है. इतना ही नहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कलेक्शन कर रही है.लेकिन क्या आपको पता है फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करने वाली अदा शर्मा रियल लाइफ में उर्फी से भी बोल्डनेस के मामले में दो कदम आगे हैं. यकीन नहीं हो रहा तो देखिए अदा शर्मा की ये तस्वीरें जिससे उनका सोशल मीडिया अकाउंट भरा पड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1920 से की थी करियर की शुरुआत
अदा शर्मा ने भूतिया फिल्म '1920' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा ने शादीशुदा कपल का किरदार निभाया था. अदा ने हिंदी से लेकर तेलुगू भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. यहां तक कि कई वेब सीरीज में भी काम किया. 


 



 


कई फिल्मों में आ चुकीं नजर
अदा शर्मा कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जिसमें 'दिल का दौरा', 'हंसी तो फंसी', 'सुपुत्र सत्यमूर्ति', 'राणा विक्रमा', 'बिक्री के लिए सुब्रमण्यम', 'गरम' और 'कमांडो 3' के अलावा कई और फिल्में शामिल है.


 



 


 



 


 



 


उर्फी से भी ज्यादा बोल्ड हैं अदा शर्मा
अदा शर्मा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो वो उनकी बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है. रिवीलिंग कपड़ों से लेकर बिकिनी और ऐसी ऑफ शोल्डर ड्रेसेज पहने नजर आईं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये उर्फी जावेद से दो कदम आगे हैं. आपको बता दें, 'द केरला स्टोरी' फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके बैन की मांग हो रही है. फिल्म में दिखाया गया है कि इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा महिलाओं का ब्रेन वॉश होता है. इसी वजह से इस फिल्म का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है.फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है जबकि प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं.


 


जरूर पढ़ें


 


Urfi Javed New Look: कैसेट की रील को बदन के जरूरी हिस्सों पर लेपटकर आ गईं उर्फी जावेद, नया कारनामा देख; खुली रह जाएंगी आंखें!


Ranbir Kapoor Dislikes Alia This Habit: रणबीर कपूर को रत्तीभर नहीं पसंद आलिया की ऊंची आवाज, शादी के 1 साल बाद बताया हाल!