22 साल पुराने प्यार को Kajol ने ऐसे किया याद, वीडियो हुए वायरल
topStories1hindi767265

22 साल पुराने प्यार को Kajol ने ऐसे किया याद, वीडियो हुए वायरल

नई दिल्लीः फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं. फिल्म की अभिनेत्री काजोल (Kajol ) ने इसे बड़े रोचक अंदाज में याद किया है.

22 साल पुराने प्यार को Kajol ने ऐसे किया याद, वीडियो हुए वायरल

नई दिल्लीः फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं. फिल्म की अभिनेत्री काजोल (Kajol ) ने इसे बड़े रोचक अंदाज में याद किया है. अगर आपने यह फिल्म देखी होगी तो आपको यह अच्छी तरह याद होगा कि फिल्म में काजोल के अलावा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. काजोल ने इस विशेष मौके पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से 'कुछ कुछ होता है' के यादगार डायलॉग के वीडियो शेयर किए हैं.


लाइव टीवी

Trending news