नई दिल्‍ली : 90 के दशक में सलमान खान के साथ लगभग हर फिल्‍म में एक एक्‍टर नजर आता था. बॉलीवुड फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता रहे एक्‍टर लक्ष्मीकांत बेर्डे आज ही के दिन 14 साल पहले इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे. लक्ष्मीकांत बेर्डे के निधन पर सलमान खान फूट-फूटकर रो पड़े थे. 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले लक्ष्मीकांत को फिल्म 'धूम धड़ाका' ने रातों-रात स्टार बना दिया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

90 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडियन के रोल में नजर आने वाले एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे 2004 में 16 दिसंबर को पंचतत्‍व में विलीन हो गए थे. मिडिल क्लास फैमिली में जन्‍मे लक्ष्‍मीकांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. लक्ष्मीकांत ने सलमान खान की कई फिल्मों में कभी दोस्त का तो कभी उनकी फैमिली के नौकर का रोल प्ले किया. सलमान और उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. 


#throwback : 29 साल की उम्र में इस सिंगर ने दुनि‍या से ली थी विदा, जीता था इंडियन आइडल का खिताब



#throwback : ऐसे बना रजनीकांत का 'सिगरेट स्‍टाइल' फेमस, इस बॉलीवुड एक्‍टर ने बनाया हिट


फिल्‍म मैंने प्यार किया से किया बॉलीवुड डेब्यू 
लक्ष्मीकांत ने 1989 में फिल्‍म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया था. बॉलीवुड में लक्ष्मीकांत की '100 डेज', 'हम आपके हैं कौन' और 'साजन' जैसी फिल्में काफी हिट रही थीं. हिंदी और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस रूही बेर्डे से लक्ष्मीकांत ने शादी की थी. दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी हैं. रूही ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में उनके साथ काम किया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. साल 2004 में गुर्दे की बीमारी के चलते लक्ष्मीकांत काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें