Ganpat: Tiger Shroff की हीरोइन Kriti Sanon का लुक आया सामने, होंगे खूब धमाके
Advertisement
trendingNow1845758

Ganpat: Tiger Shroff की हीरोइन Kriti Sanon का लुक आया सामने, होंगे खूब धमाके

Ganpat: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दोनों ने फिल्म 'गणपत (Ganpat)' का मोशन पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में कृति का लुक शानदार लग रहा है. 

कृति सेनन, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी फिल्म 'गणपत (Ganpat)' का पहले ही ऐलान कर दिया था. अब एक के बाद एक कई धमाकेदार लुक सामने आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी. इससे पहले आपने कृति सेनन (Kriti Sanon) का ऐसा अंदाज नहीं देखा होगा. अब सामने आए नए मोशन पोस्टर में एक्ट्रेस का धमाकेदार लुक नजर आ रहा है.  

पहले भी साथ नजर आई है टाइगर-कृति की जोड़ी

इस फिल्म में टाइगर (Tiger Shroff) दूसरी बार कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने फिल्म हीरोपंती में साथ काम किया था. बतौर लीड ये दोनों की पहली फिल्म थी. टाइगर ने मोशन पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वे कृति के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं. 

कृति लग रही कमाल

इस पोस्टर में कृति बाइक राइड करती नजर आ रही हैं. कृति की काफी कूल रेसर लुक में लग रही हैं. इसे देख कर लग रहा है कि राइडर लुक में कृति धमाल करने के लिए तैयार हैं. दोनों ही स्टार्स को देख कर यही लग रहा है कि 'गणपत (Ganpat)' का फी थ्रिलिंग होने वाली है. इससे पहले भी कृति सेनन (Kriti Sanon) को फीचर करता हुआ एक मोशन पोस्टर सामने आया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

पहले भी सामने आया था एक मोशन पोस्टर

इससे पहले टाइगर (Tiger Shroff) ने एक और मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया था. इस पोस्टर में भी कृति (Kriti Sanon) बाइक पर धमाके करती दिख रही थीं. इस पोस्टर में उन्हें पीछे से दिखाया गया था. बता दें, टाइगर ने और कृति की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. बता दें, बीते साल ही इस फिल्म का टाइगर ने ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan की बेटी का छलका दर्द, 'शादी में मुस्कुराई जरूर लेकिन दिल में था दर्द'

Trending news