ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पुराने दोस्तों की एक फोटो शेयर की है जो फिलहाल उनसे मिलने न्यूयार्क पहुंचे हुए हैं. ऋषि कपूर इस फोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सीनियर और बेहतरीन एक्टर्स में से एक ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयार्क में हैं. ऋषि कपूर पिछले कई महीनों से विदेश में कैंसर का इलाज करा रहे थे, अब वो इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं. इस बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऋषि कपूर के हाल चाल लेने पहुंचे. ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पुराने दोस्तों की एक फोटो शेयर की है जो फिलहाल उनसे मिलने न्यूयार्क पहुंचे हुए हैं. ऋषि कपूर इस फोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ऋषि कपूर की इस फोटो में उनके साथ अनिल अंबानी और नीता अंबानी नजर आ रहे हैं जो ऋषि कपूर के पुराने और क्लोज दोस्तों में से एक हैं. इस फोटो में नीतू कपूर नहीं नजर आ रही हैं क्योंकि वो उस समय ऋषि कपूर और अपने गेस्ट के लिए डिनर रेडी कर रही थीं.
ऋषि कपूर से मिलने न्यूयार्क पहुंचे मिस्टर और मिसेज अंबानी, एक्टर ने कहा- 'शुक्रिया'
How lovely to see my old friends, Tina and Anil. Many congratulations on Anshul’s graduation Thank you both. Neetu missing in picture as she was preparing my dinner. pic.twitter.com/P87v8QLpEE
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 25, 2019
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी ऋषि और नीतू कपूर से मिलने न्यूयार्क पहुंचे थे. ऋषि ने ट्विटर पर दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि हमसे मिलने के लिए मुकेश और नीता को धन्यवाद. हम भी आपसे प्यार करते हैं.
Thank you for seeing us Mukesh and Neeta. We also love you. pic.twitter.com/bYzi5Bt9N5
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 19, 2019
इस बीच बॉलीवुड से शाहरूख खान, अमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, दीपिका पदुकोण और अनुपम खेर जैसे दिग्गज भी ऋषि कपूर का हालचाल पूछने और उनसे मिलने के लिए यहां आए थे. पिछले महीने ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि 66 वर्षीय अभिनेता कुछ महीनों में भारत वापस लौट आएंगे. खबरों के मुताबिक वह अब 'कैंसर-मुक्त' हैं.