Raveena Tandon Daughter: रवीना टंडन की बेटी Rasha ने एयरपोर्ट पर मचाया तहलका, बोल्ड लुक और खूबसूरत स्माइल पर फिदा हुआ लोग!
Advertisement
trendingNow11675148

Raveena Tandon Daughter: रवीना टंडन की बेटी Rasha ने एयरपोर्ट पर मचाया तहलका, बोल्ड लुक और खूबसूरत स्माइल पर फिदा हुआ लोग!

Raveena Tandon को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं और आजकल उनके साथ-साथ उनकी बेटी भी काफी चर्चा में हैं! रवीना की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और उनके हॉट लुक और खूबसूरत स्माइल ने सभी का दिल लूट लिया!

Raveena Tandon Daughter: रवीना टंडन की बेटी Rasha ने एयरपोर्ट पर मचाया तहलका, बोल्ड लुक और खूबसूरत स्माइल पर फिदा हुआ लोग!

Rasha Thadani Video: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे एक्टर्स हैं और सभी की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. इस समय इंडस्ट्री में ऐसे भी कई सितारे हैं जिनके बच्चे भी अब बड़े हो गए हैं और लाइमलाइट में रहने लगे हैं. आज भी हम ऐसी ही एक स्टारकिड के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी मां एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस रही हैं और आज भी वो बहुत पॉपुलर हैं. इस खूबसूरत स्टारकिड को बहुत बार तो मीडिया ने अपने कैमरे में नहीं कैद किया है लेकिन जब भी किया है, इनकी खूबसूरती पर लोग फिदा ही हुए हैं! अगर आप अब तक नहीं समझे हैं कि हम यहां किसकी बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां 'टिप टिप बरसा पानी' फेम एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) की बात हो रही है. दरअसल राशा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उनके हॉट लुक और उनकी खूबसूरत स्माइल ने सभी को उनका दीवाना बना दिया... 

Raveena Tandon की बेटी Rasha ने एयरपोर्ट पर मचाया तहलका!

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी (Raveena Tandon Daughter), राशा थडानी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो कहीं से लौट रही थीं. राशा एयरपोर्ट पर किसी फैंसी लुक में नहीं बल्कि एक सिंपल क्रॉप टॉप और कार्गो पैंट्स में नजर आ रही थीं. स्टारकिड के बाल हाफ बन में बंधे हुए थे और उन्होंने अपने काले चश्मे बालों में ही अटका रखे थे. इस सिंपल लुक में भी राशा बेहद हॉट लग रही थीं. 

बोल्ड लुक और खूबसूरत स्माइल पर फिदा हुआ लोग!

जहां कई स्टारकिड्स मीडिया के सामने रिएक्ट नहीं करते हैं, कभी स्माइल नहीं करते हैं- राशा ने रुककर पैपराजी के सामने कई बार पोज किया और उनकी बातों पर रिएक्ट भी किया. राशा की सादगी, उनका ड्रेसिंग सेंस और उनकी खूबसूरत स्माइल ने सभी को उनका फैन बना दिया है. जाते-जाते भी राशा ने गाड़ी में चढ़ने से पहले सबको स्माइल करके विश किया; फैंस कमेंट सेक्शन में रवीना टंडन की बेटी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.

Trending news