Usha Uthup Birthday: बॉलीवुड में बड़ी बिंदी लगाने का ट्रेंड ऊषा उत्थुप ने किया शुरू, होटल में गाना गाकर बनीं क्वीन ऑफ पॉप
Advertisement
trendingNow11950140

Usha Uthup Birthday: बॉलीवुड में बड़ी बिंदी लगाने का ट्रेंड ऊषा उत्थुप ने किया शुरू, होटल में गाना गाकर बनीं क्वीन ऑफ पॉप

Usha Uthup ने अपनी भारी आवाज में ऐसे गाने गाए कि लोगों का दिल जीत ले गईं. इन गानों ने ना केवल ऊषा को पॉपुलैरिटी दिलाई बल्कि उनका लुक भी चर्चा में आ गया. ऊषा उत्थुप के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

 

ऊषा उत्थुप बर्थडे

Usha Uthup Birthday: बड़ी सी बिंदी...एक पोनी..उस पर गजरा और हैवी ज्वेलरी और हमेशा साड़ी...कुछ ऐसा है पॉप सिंगर ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) का लुक. भारी आवाज में ऊषा उत्थुप ने ऐसा गाना गाया कि वो बॉलीवुड की पॉप क्वीन बन गईं. हालांकि जब उनके लुक को कई लोगों ने देखा तो इनको ये जरूर लगा कि लुक से उनके गाने मेल नहीं खाते. भारी आवाज में ऊषा उत्थुप ने ऐसे-ऐसे पॉप गाने गाए हैं कि उसे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में आने से पहले ऊषा उत्थुप नाइट क्लब में गाया करती थीं.

मिलती थी 750 रुपये सैलरी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ऊषा उत्थुप ने अपने करियर के बारे में बात की. पॉप सिंगर ने कहा- 'मेरी आंटी ने मुझे इवेंट पाने में मदद की. मैं गाना बहुत पसंद करती थी. मैंने एक होटल से प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. मेरी एक महीने की सैलरी 750 रुपये थी. मैं क्लब में खड़ी होकर गाती थी. उन दिनों में हाईएस्ट पेड सिंगर थी.'

 

 

देव आनंद ने बदली किस्सत
ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) ने नाइट क्लब में कई गाने गाए और लोगों का दिल जीता. लेकिन एक बार नाइट क्लब में उनका गाना सुनने देव आनंद आए. मैं उनसे मिलने के लिए एक्साइटेड थी. शो खत्म हुआ और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप मेरी फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के लिए गाना गाएंगी. वो मुलाकात हमेशा खास रहेगी. इसके बाद मैंने आरडी बर्मन, बप्पी लहरी जैसे कई शानदार कंपोजर्स के साथ काम किया.

 

 

 

 

इन फिल्मों में गाया गाना
ऊषा उत्थुप कई फिल्मों में गाना गा चुकी हैं. ये फिल्में हैं- 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'बॉम्बे टू गोवा', 'सात खून माफ', 'रॉक ऑन' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वो 'इंडियन आइडल','सा रे गा मा पा लिटिल चैंपियन', 'सिंगिंग स्टार' और 'द वॉइस' और 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ चुकी हैं. ऊषा के गाए हुए सबसे पॉपुलर गाने हैं- 'उवा उवा तुमसे है हमें प्यार', 'हरी ओम हरी', 'वन टू चा चा चा'.

Trending news