बीते कुछ वक्त से उनकी तबीयत काफी नासाज थी. वनराज ने तमाम बॉलीवुड फिल्मों, टीवी शोज, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों और एल्बम्स के लिए संगीत दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड विनर दिग्गज संगीतकार वनराज भाटिया (Vanraj Bhatia) का शनिवार को साउथ मुंबई स्थित उनके घर पर निधन हो गया. 93 वर्षीय वनराज (Vanraj Bhatia) बढ़ती उम्र के चलते होने वाली समस्याओं से जूझ रहे थे. बीते कुछ वक्त से उनकी तबीयत काफी नासाज थी. वनराज ने तमाम बॉलीवुड फिल्मों, टीवी शोज, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों और एल्बम्स के लिए संगीत दिया था.
सेलेब्रिटीज ने जताया शोक
पद्मश्री अवॉर्ड विनर रहे वनराज (Vanraj Bhatia) के निधन पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने शोक व्यक्त किया है. मंथन, भूमिका, जाने भी दो यारों और 36 चौरंगी लेन जैसी फिल्मों के लिए संगीत दे चुके वनराज के निधन पर दिग्गज फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehata) ने ट्वीट किया, 'RIP Maestro'. पॉलिटिशियन-एक्टर स्मृति ईरानी (smriti irani) ने भी ट्वीट करके वनराज के निधन पर शोक प्रकट किया है.
RIP Maestro. https://t.co/p736ggltdW
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 7, 2021
स्मृति ईरानी ने किया ये ट्वीट
स्मृति ईरानी (smriti irani) ने लिखा, 'वनराज भाटिया के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वाघले की दुनिया, जाने भी दो यारों.. वह अपने पीछे ढेरों यादें छोड़ गए हैं. उनके चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति' दिग्गज अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्वीट किया, 'RIP वनराज भाटिया.. संगीत के क्षेत्र में जो कमाल का काम उन्होंने किया है उसके अलावा मुझे अच्छी तरह याद है तमस का वो थीम ट्रैक. इसकी शुरुआत एक पीड़ा से भरी हुई थी, जो किसी की भी अंतरआत्मा को चीर सकती है और किसी का भी दिल तोड़ सकती है.'
लगातार बिगड़ रही थी तबीयत
Shocked to learn about the passing away of Vanraj Bhatia. Wagle ki Duniya , Jaane Bhi Do Yaaron, he leaves behind countless memories in his scores. My condolences to his loved ones & fans. ॐ शान्ति
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 7, 2021
इसी तरह अन्य तमाम कलाकारों ने भी वनराज भाटिया (Vanraj Bhatia) के निधन पर शोक प्रकट किया है. हाल ही में इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी (IPRS) दिग्गज कलाकार की मदद को आगे आई थी. वनराज की लगातार बिगड़ती तबीयत और घर के आर्थिक तंगी से भरे हालातों में IPRS ने मदद का हाथ बढ़ाया था. खबर थी कि अपने अंतिम वक्त में वनराज ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे.
ये भी पढ़ें
No Phone Day मनाकर ट्रोल हो गए Milind Soman, फैन बोले- वीडियो कैसे शूट किया सर?
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें