फिर सामने आया सलमान खान का शर्टलेस अवतार, PHOTO देख धड़क उठा इन स्टार्स का दिल!
Advertisement
trendingNow1530584

फिर सामने आया सलमान खान का शर्टलेस अवतार, PHOTO देख धड़क उठा इन स्टार्स का दिल!

एक दौर था जब सल्लू मियां के फैंस को उनके शर्टलेस लुक का बेसब्री से इंतजार रहता था. उस दौर की यादें अब फिर से ताजा हो उठीं हैं. जी हां! एक बार फिर से सलमान का शर्टलेस अवतार इंटरनेट पर धूम मचाये हुए है

सलमान का शर्टलेस अवतार इंटरनेट पर धूम मचाये हुए है, फोटो साभार: twitter@salmankhan

नई दिल्ली: सलमान खान वैसे तो हमेशा अपने जबरदस्त स्टाइल और बॉडी कर्व्स के कारण चर्चा में रहते हैं, लेकिन एक दौर था जब सल्लू मियां के फैंस को उनके शर्टलेस लुक का बेसब्री से इंतजार रहता था. उस दौर की यादें अब फिर से ताजा हो उठीं हैं. जी हां! एक बार फिर से सलमान का शर्टलेस अवतार इंटरनेट पर धूम मचाये हुए है. यह तस्वीर सामने आते ही आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी सलमान की तारीफें करना शुरू कर दी हैं. 

सलमान अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अलग-अलग फोटो लगाते रहते हैं, पर उन्होंने अब अपनी नई फोटो से सबको चौंका दिया है, और शेयर करते ही इस तस्वीर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. सल्लू के इस लुक की तारीफ करने वालों में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने बाजी मार ली है. इसे देखकर वरुण ने 'भाई जस्ट टर्नड 18' कमेंट किया है. 

लगता है वरुण को यह फोटो देखकर सलमान के पुराने दिन याद आ गए, जब वह लगभग अपनी हर फिल्म में यह लुक दिया करते थे. वरुण के साथ-साथ सलमान के बहनोई आयुश शर्मा ने भी 'भाई इज बेक' कमेंट किया है.

fallback

इस फोटो की बात करें तो सलमान ने आज ही अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'चिलिंग एन्ड वॉचिंग द न्यू स्वच्छ भारत फिट भारत'. इस फोटो में भाई जान अपने घर पर चिल करते नजर आ रहे हैं. 

अब अगर बात करे सलमान के कैप्शन की तो बहुत सही है चुनाव का हाल और भाई जान की फिल्म के बारे में बताने के लिए. काफी समय से चुनाव पर कुछ न बोलने के बाद अब सलमान ने अपने दिल का हाल इस कैप्शन के द्वारा कह डाला. हम सब यह जानते हैं कि वरुण सलमान के कितने बड़े फैन है. सलमान ने वरुण की 'जुड़वा 2' में कैमियो भी किया था पर इस बार उलटा होने वाला है क्योकि इस बार वरुण सलमान की फिल्म 'भारत' में कैमियो करेंगे.

fallback

फिल्म 'भारत' इस साल ईद के दिन बड़े परदे पर नजर आएगी जिसको डायरेक्ट किया है अली अब्बास जफर ने और सलमान के साथ-साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ़, तब्बू, जैकी श्राफ और दिशा पटानी नजर आएगें. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news