Top Horror Movies: नहीं लगता भूतों से डर तो खुद को करें चैलेंज, रात में देख डालें ये हॉरर फिल्में, यकीनन कांप उठेगी रूह
Advertisement
trendingNow11644340

Top Horror Movies: नहीं लगता भूतों से डर तो खुद को करें चैलेंज, रात में देख डालें ये हॉरर फिल्में, यकीनन कांप उठेगी रूह

Must Watched Horror Movies in Hindi: 90 के दशक में जो हॉरर फिल्में रिलीज हुईं उनकी बात ही कुछ और थी जिन्हें देख जहां लोग आंखें बंद कर लेते थे तो वहीं अंधेरे में जाने से भी कतराते थे. आइए बताते हैं आपको उसी दौर की 5 टॉप फिल्में.

Top Horror Movies: नहीं लगता भूतों से डर तो खुद को करें चैलेंज, रात में देख डालें ये हॉरर फिल्में, यकीनन कांप उठेगी रूह

Horror Movies Bollywood: कुछ लोग होते हैं जिन्हें भूतों से डर लगता है लेकिन फिर भी डरते-डरते ही सही वो हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं वहीं कुछ को भूतों में यकीन ही नहीं होता. अगर आप भी दूसरी कैटेगरी वाले इंसान हैं तो चलिए खुद को चैलेंज कीजिए और देख डालिए ये टॉप 5 भूतिया फिल्में. जिन्हें देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. 

वीराना 
आज भी अगर हॉरर फिल्मों की बात हो तो वीराना का नाम जरूर लिया जाता है. उस दौर में ये जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म में लीड रोल निभाया था जैस्मिन धुन्ना ने जिनके शरीर पर एक दुष्ट आत्मा कब्जा कर लेती है और फिर शुरू हो जाता है मौतों का सिलसिला. 1988 में आई इस फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए. 

fallback

बंद दरवाजा
मंजीत कुल्लर, कुनिका, अरुणा ईरानी जैसे सितारों से सजी ये फिल्म भी खूब डरावनी है जिसकी कहानी देख आपने भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 1990 में रिलीज इस फिल्म को भी उस दौर की मोस्ट हॉरर फिल्मों में शामिल किया जाता है. 

पुरानी हवेली
1989 में रिलीज इस फिल्म ने भी लोगों को खूब डराया और आज भी इसे आप देखेंगे तो कई सीन्स में आपके दिल की धड़कन भी बढ़ जाएगी. दीपक पराशर, अमिता नांगिया और विजय अरोड़ा स्टारर इस फिल्म की कहानी भी आपको खूब डराती है.
   
डाक बंगला
राजन सिप्पी और मजहर खान जैसे सितारों की ये फिल्म भी काफी डरावनी है. केशू रामसे द्वारा निर्देशित इस फिल्म के भूत भी आपको डराने में यकीनन कामयाब होंगे. कहानी की बात करें तो एक शख्स जो अपनी पत्नी के साथ डाक बंगले का केअरटेकर बनकर आता है. उसके साथ घर में अजीबों गरीब घटनाएं होती हैं. 

पुरानी मंदिर
80 के दशक में रिलीज इस फिल्म ने भी लोगों के दिलों में खूब खौफ पैदा किया. मोहनीश बहल, पुनीत इस्सर, सदाशिव अमरापुरकर और सतीश शाह जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी ऐसे परिवार की है जिसे एक शैतान का श्राप मिलता है. जिसके बाद परिवार कैसे इस श्राप से मुक्त होता है ये कहानी काफी डरावनी है.  

fallback

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे

Trending news