Vikrant Massey: हाल ही में विक्रांत मैसी को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म '12वीं फेल' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था, जिसकी खुशी उन्होंने IPS मनोज के साथ साझी की थी. इसी बीच उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उनकी क्या फिलिंग थी.
Trending Photos
Vikrant Massey On 12th Fail Script: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म '12वीं फेल' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इतना ही इस फिल्म के लिए विक्रांत को फिल्मफेयर अवार्ड 2024 (Filmfare Award 2024) से भी नवाजा गया. फिल्म के लिए विक्रांत को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया, जिसकी खुशी एक्टर ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा (IPS Manoj Kumar Sharma) के साथ उनके घर में मनाई.
विक्रांत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर मनोज के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो मनोज कुमार के साथ अपने अवार्ड शेयर करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने अपनी फिल्म '12वीं फेल' की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उनकी क्या फिलिंग थी. विक्रांत ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में ये बताया, ''12वीं फेल' की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद एक्टर मिनटों तक रोना बंद नहीं कर सके'.
'15-20 मिनट तक बहुत रोया' - विक्रांत मैसी
उन्होंने बताया, 'जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं लगभग 15-20 मिनट तक बहुत रोया, क्योंकि मैंने ऐसी अद्भुत कहानी कभी नहीं सुनी, देखी या यहां तक कि इसके बारे में जानता भी नहीं था'. उन्होंने कहा, 'वे असल में स्क्रिप्ट सुनकर काफी प्रभावित हुए थे और कहीं न कहीं उन्होंने खुद को इस कहानी में देखा भी था'. '12वीं फेल' की कहानी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिनके बारे में बात करते हुए विक्रांत ने कहा, 'मिस्टर मनोज के जीवन में बहुत सी चीजें हुईं'.
मनोज शर्मा के बारे में की बात
मनोज शर्मा के बारे में बात करते हुए एक्टर ने आगे कहा, 'उनका जीवन अद्भुत रहा है. कभी-कभी ये अविश्वसनीय होता है कि इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी एक आदमी इतना कुछ सहन कर सकता है. इतने संघर्षों के बावजूद वे जीवन में सफल हुए. उन्होंने असम में मुझे प्रेरित किया'. बता दें, अपने 15 साल से ज्यादा के करियर में विक्रांत मैसी ने 'मिर्ज़ापुर', 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का', 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा' और 'लव हॉस्टल' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया.