बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं. दरअसल भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नए साल के मौके पर अपने सपने पूरे करने में जुटी हैं. लेकिन उनका एक सपना लोगों की नींद उड़ा चुका है. क्योंकि उन्होंने समंदर में नहाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने बुधवार को यानी साल पहले दिन समंदर की लहरों में खेलते हुए बिकिनी में अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा सा कैप्शन नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने अपने जीवन में बीते दशक के प्रभाव का भी जिक्र किया है. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भूमि पूरी मस्ती के साथ समंदर में नहा रही हैं. साथ ही अपने इस समय को एंजॉय कर रही हैं. इसके कैप्शन में भूमि ने लिखा है, "पिछले दशक में मुझे कई खूबसूरत पल मिले. सच कहा जाए तो यही जिंदगी है. इस एक दशक ने मुझे जीवनभर के लिए कई सीख दी हैं. इस दशक ने मुझे मजबूत भी बनाया है. हालांकि इस दशक में मैंने ऐसे कई लोगों को खो दिया, जिनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती. लेकिन इसी दशक ने मुझे मेरे सपनों को पूरा करने का मौका भी दिया. इस दौरान आपने और मेरे परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया."
भूमि ने इसके आगे लिखा, "इस दशक ने मुझे मेरी जिंदगी में इतने प्यारे लोग दिए कि मैं बता नहीं सकती. मुझे हमेशा इतना सारा प्यार देने के लिए सही कहूं तो शब्दों में धन्यवाद भी नहीं कर सकती. इस वक्त हर तरह से मैं अपने सपने को पूरा कर रही हूं. मैं इस वक्त पूरी तरह से प्यार और आभार से भरी हुई हूं. मैं इन दिनों काफी खुश, स्वस्थ महसूस कर रही हूं."
इतना ही नहीं, अपने दिल की इस बात के साथ भूमि ने कहा, "उम्मीद करती हूं अगला दशक और भी ज्यादा बेहतरीन होगा. आप सबको अगले साल की शुभकामनाएं".
ये वीडियो भी देखें: