इंटरनेट पर छा गया 'कोका कोला' गाने पर इनका डांस, VIDEO देख आप भी करेंगे तारीफ
इस वीडियो को पिछले महीने 20 तारीख को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर लगातार व्यूज आ रहे हैं, साथ ही कमेंट्स भी आ रहे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: फिल्म 'लुका छुप्पी' का एक सॉन्ग 'कोका कोला' को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई. इस गाने का रैप कुछ ऐसा है कि इन दिनों बाकी गानों से और म्यूजिक ट्रैक से इसे अलग कर देता है. लोगों के बीच यह गाना बहुत मशहूर हो चुका है. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा युवाओं में बढ़ गया कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
2 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
वहीं, इस गाने का ओरिजिनल वर्जन टॉनी कक्कड़ का है, जो पहले से ही सुपरहिट है. अब इस गाने को फिर से 'लुका छुप्पी' में टॉनी और नेहा कक्कड़ ने मिलकर गाया है. इस फिल्म के गुड्डू यानी कार्तिक आर्यन और रश्मि यानी कृति सैनन जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में जहां बीट्स पुराने गाने की ही इस्तेमाल की गई हैं, वहीं इसे इस तरह से रीमिक्स किया गया है कि यह एकदम नए गाने की ताजगी का मजा दे रहा है.