Ajay Devgn की जान बचाने 250 फाइटर्स के साथ पहुंचे थे पिता वीरू देवगन, VIDEO में सुनिए किस्सा
Advertisement
trendingNow1973066

Ajay Devgn की जान बचाने 250 फाइटर्स के साथ पहुंचे थे पिता वीरू देवगन, VIDEO में सुनिए किस्सा

अजय देवगन (Ajay Devgn) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके पिता  वीरू देवगन (Veeru Devgan) से जुडे़  एक पुराने किस्से का खुलासा हुआ है.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) आज हर किसी की पसंद हैं. कॉमेडी हो या एक्शन अजय का निभाया हर रोल उनके फैंस का दिल जीत लेता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन के पिता  वीरू देवगन (Veeru Devgan) उन्हें एक एक्शन सुपरस्टार बनाना चाहते थे. अजय और वीरू देवगन बॉलीवुड के सबसे चर्चित पिता-पुत्र में शुमार रहे हैं. अब अजय देवगन का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुराने यादगार किस्से का खुलासा हुआ है. जिसमें वीरू देवगन ने फिल्मी अंदाज में अपने बेटे को भीड़ से बचाया था.  

  1. अजय देवगन के पिता थे रियल एक्शन स्टार
  2. बेटे को घेरा था भीड़ ने, तब दिखाया था अलग रूप
  3. कुछ ही मिनट में 150-250 फाइटर्स संग पहुंचे थे वीरू देवगन

रियल लाइफ एक्शन किंग थे वीरू देवगन

यह तो हम सभी जानते हैं कि वीरू देवगन (Veeru Devgan) एक बहुत बड़े एक्शन डायरेक्टर थे. स्टंट और एक्शन सीक्वेंस को डायरेक्ट करने के अलावा वीरू देवगन ने 'हिंदुस्तान की कसम' जैसी फिल्मों के डायरेक्शन की कमान भी संभाली थी. इस फिल्म में अजय देवगन ने ही लीड किरदार निभाया था. लेकिन ऑफ स्क्रीन भी वीरू देवगन किसी एक्शन स्टार से कम नहीं थे. यह बात इस वीडियो में सामने आई है. 

क्यों अजय को मारने आई थी भीड़ 

इस वायरल वीडियो में निर्माता निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ उस किस्से को याद करते दिख रहे हैं. वीडियो में साजिद कह रहे हैं, 'अजय की व्हाइट जीप थी, जिसमें हम सब घूमते थे. हॉलिडे होटल के पास पतली सी गली थी, जहां से अचानक पतंग के पीछे भागते हुए एक बच्चा पता नहीं कहां से आ गया. जीप फुल स्पीड में थी, तो हमने ब्रेक लगा दिया. हालांकि, बच्चे को चोट नहीं लगी थी. वह डर गया और रोने लगा. पता नहीं वहां पर कहां से हजारों लोग  इकट्ठा हो गए. हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे कि इसमें अजय की कोई गलती नहीं है और बच्चा भी बिल्कुल ठीक है.' इसके आगे साजिद ने बताया कि उनकी बात कोई नहीं सुन रहा था भीड़ गुस्से में थी. 

इतने फाइटर्स लेकर पहुंचे थे वीरू देवगन 

साजिद इसके आगे हैरान करने वाला वाकया सुनाते हैं. वह कहते हैं, 'फिर समझ नहीं आया कि क्या हुआ. 10 मिनट बाद यह खबर अजय (Ajay Devgn) के पिता वीरू देवगन (Veeru Devgan) को मिली. जो उसी समय 150 से 250 फाइटर्स लेकर स्पॉट पर पहुंच गए. यह बिल्कुल हिंदी फिल्म सीन की तरह था.'

भावुक दिखे अजय

इस किस्से को सुनते हुए अजय देवगन काफी भावुक नजर आए. वहीं साजिद और अजय के साथ वीडियो में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो साल 2019 फिल्म एनालिस्ट जोगेंद्र टुटेजा ने शेयर किया था. 

इसे भी पढ़ें: Kiara Advani टॉपलेस फोटो के लिए हुईं जमकर ट्रोल, डेढ़ साल बाद दिया ये रिएक्शन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news