मां आप शादी कब कर रही हो? बेटे अरहान के सवाल पर Malaika Arora ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow12209254

मां आप शादी कब कर रही हो? बेटे अरहान के सवाल पर Malaika Arora ने दिया ये जवाब

Malaika Arora Son Arhaan: बॉलीवुड दिवा मलायका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान खान के साथ हाल ही में उनके वोडकास्टर 'डंब बिरयानी' में अपने निजी जीवन पर चर्चा की. इस दौरान अरहान खान ने मलाइका अरोड़ा से उनके शादी के प्लान पर भी सवाल पूछा, जिसका जवाब मलाइका ने कुछ ऐसा दिया.

आखिर कब कर रही हैं मलाइका अरोड़ा शादी?

Malaika Arora Son Arhaan: मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान खान ने वोडकास्ट 'डंब बिरयानी' के एक नए एपिसोड में काफी मसालेदार बातचीत की. मलाइका अरोड़ा और अरहान की इस बातचीत में शादी, वर्जिनिटी और रिश्तों को लेकर खूब बात हुई. पिता अरबाज खान और चाचा सोहेल खान के बाद अरहान के वोडकास्ट में उनकी मां मलाइका अरोड़ा गेस्ट बनकर पहुंची थी. इस वोडकास्ट में मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्स हस्बैंड और अपनी शादी के प्लान्स को लेकर भी बेटे से खुलकर चर्चा की.

वोडकास्ट 'डंब बिरयानी' के लेटेस्ट एपिसोड में अरहान (Arhaan Khan) अपनी मां मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से पूछते हैं- ''देश जानना चाहता है कि मां आप शादी कब कर रही हैं?'' इसके आगे अरहान कहते हैं, ''मुझे एक सटीक तारीख, वेन्यू, डेस्टिनेशन और किसके साथ... सब जानना है.'' 

Navya Naveli Nanda: 'छोटी-सी उम्र में वो...', आराध्या बच्चन पर नव्या नवेली का कमेंट, वायरल हुई बात

मलाइका ने दिया बेटे के सवाल का जवाब
बेटे अरहान खान के इस सवाल का जवाब देते हुए मलाइका अरोड़ा कहती हैं, ''मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकती. मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है. मुझे लगता है कि मैं अब अपना बेस्ट जीवन जी रही हूं.''

'मैं शर्मिंदा...', संदीप वांगा की फिल्म करके पछता रहा एक्टर! अब कर दिया ऐसा कमेंट

अरहान को पिता से मिले हैं कौन से गुण
इसके बाद अरहान अपनी मां मलाइका से पूछते हैं कि उन्हें (अरहान खान को) अपने पिता से क्या गुण मिले हैं, जिन्हें वह पसंद करती है और नापसंद करती हैं? इसका जवाब देते हुए मलाइका कहती हैं, ''आपके हाव-भाव बिल्कुल उनके जैसे हैं. बहुत आकर्षक व्यवहार तो नहीं, लेकिन वे बिल्कुल उनके जैसे हैं. वह इस मायने में बहुत फेयर इंसान हैं. वह कभी भी चीजों को लेकर बहुत बढ़ा-चढ़ाकर नहीं करते हैं. वह कुछ चीजों के बारे में वह बहुत स्पष्ट हैं, लेकिन साथ ही आप उनकी तरह फैसला लेने के मामले में कमजोर भी हो सकते हैं, जो कि मेरी सबसे कम पसंदीदा चीज है. आप यह तय नहीं कर सकते कि आपकी शर्ट का रंग क्या होगा या आप क्या खाना चाहते हैं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by dumb biryani (@dumbbbiryani)

अरबाज खान ने 2023 में कर ली शूरा खान से शादी
अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से 1998 में शादी की थी. दोनों की शादी 19 साल चली और 2016 में मलाइका और अरबाज की राहें अलग हो गईं. अरबाज और मलाइका का डिवोर्स 2017 में हुआ. दोनों के एक बेटा अरहान है. मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खान ने कुछ वक्त तक एक्ट्रेस-मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया. फिर इन दोनों का भी ब्रेकअप हुआ. जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ ब्रेकअप के बाद अरबाज खान की जिंदगी में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान की एंट्री हुई, जिसके साथ उन्होंने दिसंबर 2023 में शादी की. वहीं, दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को लंबे समय से डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया एक-दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाते रहते हैं, लेकिन शादी को लेकर दोनों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.

Trending news