VIDEO: रणवीर सिंह ने किया खुलासा, फैंस की यह बात कर देती ही 'सिंबा' को क्रेजी
topStories1hindi487145

VIDEO: रणवीर सिंह ने किया खुलासा, फैंस की यह बात कर देती ही 'सिंबा' को क्रेजी

रणवीर सिंह बैक-टू-बैक अलग अलग किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट कर रहे है और कहीं न कहीं वो कामयाब भी हो रहे हैं 

VIDEO: रणवीर सिंह ने किया खुलासा, फैंस की यह बात कर देती ही 'सिंबा' को क्रेजी

मुंबई: साल 2018 में ''पद्मावत'' और ''सिम्बा'' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बॉक्स आफिस पर साल के सुपरहिट एक्टर साबित हुए. अक्सर अपनी हाई एनर्जी के लिए जाने जाने वाले रणवीर ने इस साल अपनी दोनों फिल्मों के किरदारों को बखूबी निभाया. रणवीर ने अपने करैक्टर के बारे में बात करते हुए कहा, "इस साल एक तरफ खिलजी का किरदार था, वो मेरे लिए बहुत बड़ा था. इतना क्रेजी करैक्टर था, इतना हाई ऑन एनर्जी. मुझे लगा इसके बाद क्या होगा, इतना बड़ा.. और फिर ''सिंबा'' आ गयी और उसके बाद ''गली बॉय'' है."


लाइव टीवी

Trending news