Shah Rukh Khan first Valentine's Day gift to Gauri: शाहरुख खान और गौर की शादी अक्टूबर 1991 में हुई थी. शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी बेहद स्पेशल हैं. पहली ही मुलाकात में शाहरुख खान अपना दिल गौरी पर हार गए थे. पिछले साल सोशल मीडिया पर एक सवाल-जवाब सेशन में शाहरुख ने खुलासा किया था कि उन्होंने गौरी को पहले वैलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दिया था.
Trending Photos
Shah Rukh Khan first Valentine's Day gift to Gauri: अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की शादी को अब तीन दशक से अधिक समय हो गया है. बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक शाहरुख और गौरी ने 1991 में शादी की थी. जैसा कि वैलेंटाइन डे 2024 नजदीक है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड के रोमांस के किंग ने अपने अपनी पत्नी गौरी (Gauri Khan) को पहले वैलेंटाइन डे पर कौन सा खास तोहफा दिया था.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2023 में ‘Ask SRK’ नाम ले एक सेशन सोशल मीडिया पर किया था. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शाहरुख खान ने अपने फैन्स से सवाल पूछने को कहा था. ऐसे में भला फैन्स भी कहां इस मौके को जाने देने वाले थे. उन्होंने अपने फेवरेट सुपरस्टार से खूब सारे सवाल पूछे. इन्हीं सवालों में से एक सवाल शाहरुख खान के पहले वैलेंटाइन गिफ्ट को लेकर भी था.
गौरी को पहले वैलेंटाइन डे पर शाहरुख ने दिया था क्या तोहफा?
एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा था, ''गौरी मैडम को वैलेंटाइन डे पर आपका पहला उपहार क्या था? शाहरुख खान #AskSRK.इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा था, ''अगर मुझे ठीक से याद है, तो अब 34 साल हो गए हैं... गुलाबी प्लास्टिक की ईयररिंग्स की एक जोड़ी, मुझे लगता है...''
If I remember correctly it’s been what 34 years now….a pair of pink plastic earrings I think… https://t.co/pRY2jxl41B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2023
तीन बच्चों के माता-पिता हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रोमांटकि एक्टर्स में से एक माना जाता है. एक्ट्रेस भी फिल्मों में शाहरुख खान के साथ रोमांस करने को अपनी खुशकिस्मती मानती हैं. 2020 में शाहरुख खान एक्स पर गौरी के साथ उनका हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने लिखा था, "36 साल...अब तो वैलेंटाइन भी हमसे पूछ कर आता है. आप सभी को शुभकामनाएं, पाबंदियों से परे प्यार..." शाहरुख और गौरी खान ने 25 अक्टूबर 1991 में शादी की थी. वे तीन बच्चों- आर्यन, सुहाना और अबराम के माता-पिता हैं.
36 years...ab toh Valentine’s bhi humse pooch kar aata hai. Wishing you all, love beyond restrictions.... pic.twitter.com/CkP9VFieGI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2020
शाहरुख खान का पहला क्रश थीं गौरी
एक पुराने इंटरव्यू में जब शाहरुख खान से उनके पहले क्रश के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया था, ''मेरा पहला क्रश गौरी थी. तब वह 14 साल की थीं और मैं 18 का. मैं उनसे दिल्ली में एक पार्टी में मिला था. वह पहली लड़की थी, जिसने मुझसे तीन सेकेंड से ज्यादा समय तक बात की. मैं उनके इस भाव से इतना प्रोत्साहित हुआ कि... एही कुड़ी लेनी है.''