जब Waheeda Rehman ने दी Amitabh Bachchan को चेतावनी, फिर भी नहीं माने तो भुगतना पड़ा था नतीजा
topStories1hindi1559281

जब Waheeda Rehman ने दी Amitabh Bachchan को चेतावनी, फिर भी नहीं माने तो भुगतना पड़ा था नतीजा

Waheeda Rehman and Amitabh Bachchan: वहीदा रहमान करियर में अमिताभ बच्चन से काफी सीनियर थीं लिहाजा बिग बी का सपना था कि वो उनके साथ जरूर काम करें. ऐसा हुआ भी उन्हें कई फिल्मों में ये मौका मिला. लेकिन एक मूवी में उन्हें वहीदा रहमान से जोर का चांटा भी खाना पड़ा.  

जब Waheeda Rehman ने दी Amitabh Bachchan को चेतावनी, फिर भी नहीं माने तो भुगतना पड़ा था नतीजा

Waheeda and Amitabh Movies: वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया और ये बिग बी के लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा था. दरअसल, अभिनेत्री वहीदा अमिताभ बच्चन से करियर में काफी सीनियर थीं लिहाजा वो उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना लेकर ही बॉलीवुड में आए थे और जब उन्हें ये मौका मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. लेकिन एक फिल्म में उन्हें साथ में काम करना तब भारी पड़ गया. जब उन्हें एक्ट्रेस से जोर का चांटा खाना पड़ा. ये हुआ था रेशमा और शेरा के सेट पर.  


लाइव टीवी

Trending news