वरुण धवन क्यों चाहते हैं कि लोग उनकी फिल्म 'कलंक' देखकर रोए और हंसे
वरुण ने कहा, "अच्छा है जब लोग आपसे एक्सपेक्ट करते हैं तो. अभी लोग इस फिल्म से एक्सपेक्ट कर रहे हैं, जो अच्छा है. यह बहुत ही पैन इंडिया मसाला फिल्म है. हमने सारे एलिमेंट्स डाले हैं बस होपफुल्ली लोगों को यह फिल्म टच करे. यह फिल्म देखकर आप लोग इमोशनल हो, रोएं, हंसे यही चाहते हैं."
Trending Photos
)
मुंबई: वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आएंगे. इस मेगा बजट फिल्म के लिए वरुण सहित सारे स्टारकास्ट बेहद एक्साइटेड हैं. एक इवेंट के दौरान वरुण जितने एक्साइटेड दिखें, उतने ही नर्वस भी नजर आएं. वरुण ने कहा कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वह उम्मीद कर रहे हैं कि लोगों को फिल्म पसंद आए.
क्या कहा वरुण धवन ने?
बता दें कि फिल्म में लंबे अरसे के बाद बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी रहे संजय दत्त और माधुरी दीक्षित साथ नजर आने वाले हैं. वहीं माधुरी का डांसिग क्वीन वाला अंदाज भी काफी समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाला है. इसमें फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्ष सिन्हा, आदित्य कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.