Tiger 3: क्या पावर खत्म हो गया सलमान की फिल्म का; दो दिन में लगे बड़े झटके, जानिए अब बची कितनी उम्मीद
Advertisement
trendingNow11965216

Tiger 3: क्या पावर खत्म हो गया सलमान की फिल्म का; दो दिन में लगे बड़े झटके, जानिए अब बची कितनी उम्मीद

Salman Khan: सलमान खान की टाइगर 3 क्या गलत समय पर रिलीज हुईॽ क्या निर्माता नहीं जानते थे कि वर्ल्ड कप क्रिकेट चल रहा है और फिल्म रिलीज होने के आठ दिनों में सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच होंगे! या फिर उन्हें लग रहा था कि भारत की टीम यहां तक नहीं पहुंचेगी और दर्शक थिएटर में आएंगे...

 

Tiger 3: क्या पावर खत्म हो गया सलमान की फिल्म का; दो दिन में लगे बड़े झटके, जानिए अब बची कितनी उम्मीद

World Cup Cricket Final: जिस बात का डर था, वही हुआ. वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमी फाइनल और फाइनल जैसे बड़े मैचों के बीच रिलीज होने का नुकसान सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को उठाना पड़ रहा है. बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड और गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबलों के कारण फिल्म के दोपहर बाद के शो का कलेक्शन देश भर में बुरी तरह से प्रभावित हुआ. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक भारत-न्यूजीलैंड मैच के दिन फिल्म जहां 19.75 करोड़ का कलेक्शन कर सकी, वहीं ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच में यह और नीचे 16.75 करोड़ आ गया. इसी के साथ अब दिवाली की छुट्टियां भी खत्म हो चुकी हैं.

200 के पार 
फिल्म को मिले रिव्यू, दर्शकों की प्रतिक्रियाओं और ट्रेड के जानकारों की राय के मुताबिक सलमान की फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस साल रिलीज हुई पठान या जवान जैसा लंबा टिकने का दमखम नहीं है. ऐसे में बीते दो दिनों के वर्ल्ड कप मुकाबलों से फिल्म को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई आने वाले दिनों में संभव नहीं है. शुक्रवार-शनिवार बीतने के बाद फिल्म रविवार की छुट्टी को थोड़ा उछाल ले सकती थी मगर यह भी किसी हाल में संभव नहीं हो सकेगा. कारण है वर्ल्ड कप का फाइनल मैच. जो भारत और ऑस्ट्रेलिया (India VS Australia) के बीच खेला जाना है. वास्तव में सेमी फाइनल मैचों में टाइगर 3 की ओपनिंग के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन 50 से 60 फीसदी गिर गया. यही वजह है कि पहले दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली टाइगर 3 पांच दिन बाद भी 200 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई.

आंकड़ों पर सवाल
ट्रेड के जानकारों के अनुसार निर्माता यशराज फिल्म्स को पठान की तरह टाइगर 3 से भी 500 करोड़ से ज्यादा विंडो कलेक्शन की उम्मीद थी मगर वर्ल्ड कप के झटकों और फिल्म के कमजोर होने की वजह से अब यह संभव नहीं दिख रहा है. जानकारों के अनुसार अब टाइगर 3 के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा भी बड़ी बात है. जबकि 400 करोड़ असंभव लक्ष्य दिख रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि टाइगर 3 में पठान, जवान या गदर 2 वाली मास अपील नहीं है. सोशल मीडिया में हालांकि फिल्म के बताए जा रहे कलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई लोग थिएटरों में चुनिंदा दर्शकों वाली तस्वीरें शेयर करके पूछ रहे हैं कि जब अंदर यह हाल है तो कलेक्शन के मोटे आंकड़े कहां से आ रहे हैंॽ

Trending news