Robert से पहले इस सुपरस्टार को मिला था Iron Man का रोल, पर किस्मत तो किस्मत होती है
Advertisement
trendingNow1952982

Robert से पहले इस सुपरस्टार को मिला था Iron Man का रोल, पर किस्मत तो किस्मत होती है

हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr) ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया है कि ऐसे बेहिसाब दर्शक हैं जो आज रॉबर्ट को 'आयरन मैन' (Robert Downey Jr) के तौर पर ही पहचानते हैं.

रॉबर्ट डाउनी जूनियर

नई दिल्ली: दुनिया भर की तरह भारत में भी मार्वल (Marvel) फिल्मों के करोड़ों दीवाने हैं. मार्वल फिल्मों के सभी सुपरस्टार्स दुनिया भर में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. मार्वल यूनिवर्स (Marvel Universe) के सुपरहीरोज की ऑनस्क्रीन कहानियों के साथ-साथ इन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की भी अपनी कहानियां हैं जिनके बारे में फैंस को आमतौर पर पता नहीं होता है. तो चलिए आज आपको ऐसा ही एक किस्सा बताते हैं.

  1. रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने निभाया है आयरन मैन का रोल
  2. रॉबर्ट से पहले इस शख्स को ऑफर हुआ था रोल
  3. क्या आपको मालूम है मार्वल मूवी का ये फैक्ट

रॉबर्ट को मिली नई पहचान
दरअसल हम बात कर रहे हैं मार्वल यूनिवर्स (Marvel Universe) के सबसे लोकप्रिय सुपरहीरोज में से एक, 'आयरन मैन' (Iron Man) की. हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr) ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया है कि ऐसे बेहिसाब दर्शक हैं जो आज रॉबर्ट को 'आयरन मैन' (Robert Downey Jr) के तौर पर ही पहचानते हैं. इस किरदार ने रॉबर्ट द्वारा निभाए गए तमाम किरदारों को धुंधला सा कर दिया और लोगों को बस आयरन मैन ही याद है.

fallback

टॉम ने रिजेक्ट किया था रोल
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉबर्ट (Robert Downey Jr) वो पहले शख्स नहीं थे जिन्हें 'आयरन मैन' का किरदार ऑफर किया गया था. रॉबर्ट से पहले ये रोल हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) को ऑफर किया जा चुका है. लेकिन कहते हैं कि किस्मत का लिखा कोई नहीं बदल सकता, और उस वक्त शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. टॉम ने किसी वजह से इस रोल को रिजेक्ट कर दिया और तब ये ऑफर रॉबर्ट डाउनी (Robert Downey Jr) को मिला.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IRON MAN (@_iron_man.official)

मर चुका है आयरन मैन
रियल लाइफ को छोड़कर अगर रील लाइफ की बात करें तो फिल्म 'एवेंजर्स एंड गेम' (Avengers Endgame) में थैनोज से लड़ते वक्त 'आयरन मैन' की मौत हो जाती है. 'आयरन मैन' (Iron Man) खुद तो मर जाता है लेकिन वह पूरी दुनिया को बचा लेता है. फिल्म के इस हिस्से की शूटिंग के बाद रॉबर्ट डाउनी (Robert Downey Jr) को शूटिंग सेट पर बेहद गर्मजोशी के साथ फेयरवेल दिया गया था. लेकिन किसी को नहीं पता कि क्या आयरन मैन वापस आएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें: अनजाने में बड़ी गलती कर गईं नेहा धूपिया, जब ध्यान आया तो दौड़ कर किया ये काम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news