WWE स्टार John Cena ने शेयर की इरफान खान की तस्वीर, इंडियन फैंस ने कहा- 'Love U'
Advertisement
trendingNow1676112

WWE स्टार John Cena ने शेयर की इरफान खान की तस्वीर, इंडियन फैंस ने कहा- 'Love U'

एक सोशल मीडिया फॉलोअर ने टिप्पणी की, "आप भारतीय लोगों की परवाह करते हैं, लव यू सीना."

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद, डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड अभिनेता जॉन सीना (John Cena) ने अब इरफान खान (Irrfan Khan) को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने इरफान खान (Irrfan Khan) की तस्वीर साझा की. इरफान को याद करते हुए जॉन सीना ने अपनी प्रसिद्ध फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' की एक तस्वीर पोस्ट की.

  1. WWE स्टार ने दी भारतीय एक्टर को श्रद्धांजलि
  2. जॉन सीना की इस बात से प्रभावित हुए फैंस
  3. भारतीयों की परवाह करने के लिए बोले- 'शुक्रिया'

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, कई उपयोगकतार्ओं ने इरफान को श्रद्धांजलि देने के लिए सीना का धन्यवाद किया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by John Cena (@johncena) on

एक सोशल मीडिया फॉलोअर ने टिप्पणी की, "आप भारतीय लोगों की परवाह करते हैं, लव यू सीना."

इरफान ने 29 अप्रैल को 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

यह पहली बार नहीं है, जब सीना ने किसी भारतीय सेलिब्रिटी की तस्वीर पोस्ट की है. इसके पहले इन्होंने बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और 'बिग बॉस 13' के प्रतियोगी असीम रियाज की तस्वीरें शेयर की थीं. (इनपुट: IANS से भी)

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

ये भी देखें-

Trending news