Mirzapur 3 Twitter Review in Hindi: पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मच अवेटेड सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 फाइनली ओटीटी पर भौकाल काटने के लिए आ गया है. पहले और दूसरे सीजन में बवाली कहानी और एक-एक किरदार की धमाल परफॉर्मेंस के बाद सीजन 3 को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. मिर्जापुर 3 में कालीन भैया और गुड्डू की जबरदस्त टक्कर के चर्चे सोशल मीडिया पर शुरू हो गए हैं. आइए, यहां जानते हैं मिर्जापुर 3 को लेकर ट्विटर पर लोगों की क्या राय है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिर्जापुर 3 ने सोशल मीडिया पर मचाया भौकाल


पंकज त्रिपाठी और अली फजल की सीरीज मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है. मिर्जापुर 3 के ओटीटी पर आते ही लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर  अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा-'लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मिर्जापुर 3 आ ही गया...! उम्मीद है कि सीजन 3, सीजर 2 और 1 से बेहतर होगा, लेकिन मुन्ना भाई के बिना इसका असर अलग है...' दूसरे यूजर ने लिखा-'असल भौकाल आ गया है. देखते हैं कौन है हकदार गद्दी का.' 





कालीन भैया के एक सीन ने खींची लाइमलाइट


मिर्जापुर 3 को लेकर एक यूजर ने लिखा- ऐसा लगता है कि मिर्जापुर 3 का पहला एपिसोड कहानी बनाने और कालीन भैया के सीन पर बना है. लेकिन मुन्ना की गैरमौजूदगी खल रही है. यह सेटअप लगता है कि आगे के एपिसोड में बड़ा बदलाव लेकर आएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'मिर्जापुर सीजन 3 गजब, भौकाल, बवाल है रे बाबा. कंट्रोल, पॉवर, इज्जत.'  





Kalki 2898 AD डायरेक्टर का प्रभास-अमिताभ स्टारर के सीक्वल पर पहला रिएक्शन, बोले- 'यह पूरी तरह से कमल हासन...' 


मुन्ना भाई की कमी लोगों को खली


एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा-'बहुत कुछ रह गया 3 में वो मजा नहीं है जो पहले और दूसरे में था, मुन्ना पूरी तरह से मिस हुआ इस बार...' तो एक ने मिर्जापुर 3 को क्रिटिसाइज करते हुए लिखा- मिर्जापुर 3 सिर्फ बुरी और धीमी है.  


Amitabh Bachchan के महल जैसे घर 'जलसा' में बना है संगमरमर का मंदिर,  सीता और लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं रामलला; Photos में दिखी रॉयल खूबसूरती