Kalki 2898 AD डायरेक्टर का प्रभास-अमिताभ स्टारर के सीक्वल पर पहला रिएक्शन, बोले- 'पूरी तरह से कमल हासन...'
Advertisement
trendingNow12322163

Kalki 2898 AD डायरेक्टर का प्रभास-अमिताभ स्टारर के सीक्वल पर पहला रिएक्शन, बोले- 'पूरी तरह से कमल हासन...'

Nag Ashwin on Kalki 2898 AD Sequel: 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल पर पहली बार डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपना रिएक्शन दिया है. नाग अश्विन का कहना है कि वह पहले ही फिल्म के दूसरे पार्ट का 20 पर्सेंट शूट कर चुके हैं.

कल्कि 2898 एडी

Kalki 2898 AD Sequel: प्रभास-अमिताभ बच्चन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' का दुनियाभर में डंका बज रहा है. नाग अश्विन डायरेक्टेड साई-फाई फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. चौतरफा तारीफें बटोर रही 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD Movie) का पहला पार्ट अभी सिनेमाघरों में ही है कि लोगों में सीक्वल के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. इन्हीं सब के बीच 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने सीक्वल को लेकर अपना पहला रिएक्शन दे दिया है. नाग अश्विन का कहना है कि वह पहले ही फिल्म का 20 परसेंट शूट कर चुके हैं. 

कल्कि 2898 एडी के सीक्वल के लिए फैंस एक्साइटेड

'कल्कि 2898 एडी' के पार्ट 2 के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए नाग अश्विन (Nag Ashwin) ने हाल ही में टाइम्स नाउ से बात की है. जहां अश्विन ने बताया कि वह कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट का 20 परसेंट पहले ही शूट कर चुके हैं. नाग अश्विन ने कहा- 'अगले वाले में कुछ समय लगेगा क्योंकि इसका अभी असल में शूट नहीं हुआ है. इसे लगभग 20-30 दिन शूट किया गया है.'  नाग अश्विन ने बताया- 'मैं कहूंगा कि अधिकतम 20 पर्सेंट (तैयार है). ज्यादा से ज्यादा 20 पर्सेंट क्योंकि बड़ी चीजें अभी बाकी हैं. हमें वह सही से करना होगा.'  

अनंत-राधिका की गरबा नाइट में वीर पहाड़िया के साथ दिखीं मानुषी छिल्लर, जाह्नवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड की भी फोटो वायरल

कमल हासन का होगा बड़ा रोल!

नाग अश्विन ने 'कल्कि 2898 एडी' में कमल हासन (Kamal Haasan) के लिमिटेड रोल पर भी रिएक्ट किया है. नाग अश्विन ने कहा- 'सीक्वल में तमिल सुपरस्टार का शो होगा. हासन ने सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई है, जो रिसोर्स-रिच कॉम्पलेक्स के शासक हैं. यह पूरी तरह से कमल हासन का बतौर विलेन होगा.' बता दें, कल्कि 2898 एडी ने जब से सिनेमाघरों में दस्तक दी है, चर्चाओं में छाई हुई.  फिल्म ने महज 7 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Amitabh Bachchan के महल जैसे घर 'जलसा' में बना है संगमरमर का मंदिर,  सीता और लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं रामलला; Photos में दिखी रॉयल खूबसूरती 

Trending news