Shehnaaz Gill फिर मचाने वाली हैं धूम, फेमस पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ आएंगी नजर
Advertisement
trendingNow1677917

Shehnaaz Gill फिर मचाने वाली हैं धूम, फेमस पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ आएंगी नजर

गाने के पोस्टर शेयर करते हुए शहनाज ने कहा, 'यहां नए आने वाले सॉन्ग का पोस्टर है. आशा करती हूं आपको यह पसंद आएगा.'

फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Shanaazgill

नई दिल्ली: लोकप्रिय पंजाबी गायक जस्सी गिल (Jassi Gill) 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' की प्रतियोगी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ मिलकर एक नया गाना बनाने जा रहे हैं, जिसका टाइटल है 'कह गई सॉरी'.

सोशल मीडिया पर गाने के पोस्टर शेयर करते हुए शहनाज ने कहा,  'यहां नए आने वाले सॉन्ग का पोस्टर है. आशा करती हूं आपको यह पसंद आएगा.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

'कह गई सॉरी' के निर्देशक निरमन हैं, यह शुक्रवार को रिलीज होगा.

संयोग से, 'बिग बॉस' के घर के अंदर जस्सी ने शहनाज को एक गायिका के रूप में समर्थन किया था. यहां तक कि उस वक्त उन्होंने शहनाज की प्रशंसा भी की जब उन्होंने अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रचार के लिए 'बिग बॉस' के घर का दौरा किया था.

'कह गई सॉरी' से पहले, शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दर्शन रावल के गीत 'भुला दूंगा' में देखा गया था.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news