Suren Yumnam Video: मणिपुर के मशहूर सिंगर सुरेन युमनाम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. कैलाश खेर ने सुरेन का अस्पताल में अल्लाह के बंदे गाते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Trending Photos
Suren Yumnam Last Video: मशहूर मणिपुरी सिंगर सुरेन युमनाम ने अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया. सिंगर केवल 35 साल के थे, वह लंबे समय से लिवर संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. सुरेन युमनाम ने अपने इलाज के दौरान कभी भी हिम्मत नहीं हारी थी. वह हमेशा से जिंदादिल रहे हैं, यह उनकी आखिरी वीडियो साबित करती है. सिंगर युमनाम अस्पताल के बेड पर, मशीनों से घिरे होने के बावजूद दमदार आवाज में कैलाश खेर का गाना 'अल्लाह के बंदे' गाते हुए नजर आ रहे हैं.
कैलाश खेर ने सिंगर सुरेन युमनाम का वीडियो किया शेयर
सुरेन युमनाम के निधन के बाद इमोशनल कैलाश खेर ने उनका गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कैलाश खेर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'मणिपुर के प्रिय और मशहूर सिंगर सुरेन युमनाम अस्पताल के बेड पर अल्लाह के बंदे गाते हुए, कल मणिपुर में अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ गए और स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गए. लेकिन हम सभी के लिए मुस्कान के साथ जीने का संदेश छोड़ गए...'
कैलाश खेर ने लिखा- 'बहुत दुख हुआ जब यह वीडियो देखा और उनकी आवाज सुनी कि किस तरह से वह एक और दिन जीने के लिए उत्सुक हैं. साथ ही खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब मुझे पता चला कि मणिपुर के लोगों ने उनके इलाज के लिए 58, 51, 270 रुपए इकठ्ठे किए और उनके इलाज में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. ईश्वर मणिपुर के लोगों को आशीर्वाद दें.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर