नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने जबसे गायक रोहनप्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) के साथ शादी की है तबसे वह खबरों में बनी हुई हैं. हाल ही में नेहा ने बताया था कि उनका नया गाना 'ख्याल रखया कर' बहुत जल्द रिलीज होने वाला है. आज नेहा और रोहनप्रीत सिंह का ये सॉन्ग रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों को नेहा का यह गाना और गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
इस गाने को खुद ने नेहा कक्कड़ ने गाया है और गाने के लिरिक्स बाबू ने लिखे हैं, जबकि इसे कंपोज रजत नागपाल ने किया है. गाने में नेहा और रोहनप्रीत की कहानी बचपन से शुरू होती है और बुढ़ापे तक जाती है. दरअसल, नेहा को इस गाने में तीन रूपों में दिखाया गया है. इस गाने में रोहनप्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) को नेहा के प्रेमी, पति और बेटे के रूप में दिखाया गया है. गाने में नेहा और रोहनप्रीत की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.
बताते चलें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफतौर पर नजर आ रहा था. इसके बाद नेहा काफी सुर्खियों में आ गई थीं. फैंस को लगने लगा था कि नेहा प्रेग्नेंट हैं. बाद में नेहा कक्कर (Neha Kakkar) की प्रेग्नेंसी की खबर को पब्लिसिटी स्टंट बताया गया. मुंबई मिरर (ऑनलाइन) से बात करते हुए सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 2020' के सूत्रों ने कहा कि नेहा पिछले हफ्ते ही शूट के लिए आई थीं, लेकिन उन्हें बेबी बम्प नहीं दिखा था.
बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह की शादी अक्टूबर के अंत में हुई, जिसका मतलब है कि दोनों की शादी को डेढ़ महीने हो गए हैं. चंडीगढ़ और दिल्ली में शादी की सारी रस्में निभाई गईं. बीते शुक्रवार को ही नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को पति रोहन प्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ की टमी बिलकुल फ्लैट नजर आ रही है.