Trending Photos
नई दिल्ली: Sidharth Shukla को इस दुनिया से विदा हुए डेढ़ महीना के वक्त हो गया, लेकिन फैंस आज भी इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि उनका चहेता एक्टर अब उनके बीच नहीं रहा. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दोस्ती शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री कुछ ऐसी थी कि फैंस हमेशा उन्हें साथ देखने के लिए बेचैन रहते थे.
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और तब से लेकर हमेशा दोनों एक दूसरे के साथ रहे. फैंस ने दोनों को सिडनाज (Sidnaaz) टैग दिया था और चाहते थे कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएं. ऐसा हो पाता उससे पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कह गए. सिद्धार्थ के जाने के बाद फैंस के पास एक अखिरी मौका है, जहां वो दोनों की केमिस्ट्री देख सकते हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का साथ फिल्माया गया आखिरी गाना आज रिलीज हो गया है. गाने का नाम 'हैबिट' है. ये गाना सिद्धार्थ के रहते पूरा नहीं हो सका था, इसलिए इसका नाम बदलकर 'अधूरा' कर दिया गया था, लेकिन फैंस की डिमांड को देखते हुए मेकर्स को गाने का नाम दोबारा 'हैबिट' करना पड़ा. गाने में दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह कमाल लग रही है. वीडियो में शहनाज गिल का ओवरलैप वीडियो है, जिसमें वो टूटी हुई नजर आ रही है.
इस गाने को श्रेया घोषाल और आरको ने गाया है. वहीं इस गाने को श्रेया ने ही प्रोड्यूस किया है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का ये गाना एक बीच सॉन्ग था, जिसे अब एक इमोशनल गाने के रूप में प्रेसेन्ट किया गया है. गाने के बोल हैं, 'दिल तोड़ने का हैबिट है तो दिल तोड़ दे न सोनेया.' गाना रिलीज होने के 2 घंटे के भीतर ही पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को गाना बहुत पसंद आ रहा है. वहीं ट्विटर पर भी #HabitFtSidNaazOutNow ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: मासूम से दिख रहे बच्चे को पहचान पाए आप, अब शरारतों से कर रहा जेठालाल को पागल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें