Sonu Nigam को सता रही युवा सिंगर्स की चिंता, इन म्यूजिक कंपनियों पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1698164

Sonu Nigam को सता रही युवा सिंगर्स की चिंता, इन म्यूजिक कंपनियों पर साधा निशाना

सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने साधा म्यूजिक की 2 बड़ी कम्पनियों पर निशाना, कहा- 'इनके चक्कर मे आज के युवा सिंगर न कर लें सुसाइड' 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

मुंबई: सूशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की आत्महत्या के बाद से लगातार बालीवुड इंडस्ट्री पर पक्षपात और गुटबाजी के आरोप लग रहे हैं. नेपोटिज्म को लेकर भी अब बॉलीवुड निशाने पर आ चुका है. ऐसे में अब हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री भी लोगों के निशाने पर आ रही है. सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को अब युवा सिंगर्स की चिंता सता रही है. इसे लेकर एक वीडियो जारी करते हुए सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने म्यूजिक की 2 बड़ी कम्पनियों पर निशाना साधा और कहा है कि इनके चक्कर मे आज के युवा सिंगर न कर लें सुसाइड. 

सोनू ने वीडियो जारी करते हुए कहा, 'म्यूजिक कम्पनीज को कहना चाहता हुं आज सुशान्त सिंह राजपूत मरा है कल कोई सिंगर, म्यूजिक कंपोजर, लिरिस्क राइटर भी मर सकता है. फिल्मों से ज्यादा बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री है, सबको लगता है हम रूल करें बिजनेस को. आजकल के बच्चे नए सिंगर परेशान हैं, डायरेक्टर काम करना चाहता है, म्यूजिक कंपोजर काम करना चाहता है लेकिन म्यूजिक कम्पनी बोलेगी कि ये मेरा आर्टिस्ट नहीं है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

इसके आगे सोनू ने कहा, 'समझ सकता हूं मैं की आप लोग बड़े हैं म्यूजिक को कंट्रोल करते हैं रेडियो में फिल्मों में क्या बजेगा कंट्रोल करते हैं. लेकिन ऐसा मत कीजिये. जो दो लोगो के हाथों में ताकत है न केवल 2 लोग, जो कहते हैं, इससे गाना गवाओ उससे नहीं.' 

इसके आगे सोनू बोले, 'मेरा तो हो गया मैं खुश हूं, 15 सालों से अब मेरी इच्छा है अपनी दुनिया में खुश हूं, खून के आंसू रोते हैं आज के नए सिंगर, लिरिस्क रायटर, अगर वो मर गए तो आप पर प्रश्न चिन्ह आएगा. मेरे साथ भी हो सकता है कि सोनू से नहीं, अरजित सिह से गवाओ, मुझे बुलाकर गाना गवा कर फिर डब करना क्यों? मेरे साथ हो सकता है तो छोटे बच्चों के साथ क्या कर रहे होंगे आप लोग? मैं 1991 से मुम्बई में काम कर रहा हूं कहा जाए तो 1989 से ही वैसे काम कर रहा हूं.' 

सानू यहां नहीं रुके, वह आगे बोले- 'दस-दस बार गवाते हो फिर डब किसी और से करवाते हो ऐसा कैसे हो सकता है नाम मात्र का पैसा देते हो, युवाओं को टॉर्चर मत करो, डायरेक्टर प्रोड्यूसर को भी उनकी पसंद का म्यूजिक बनाने नहीं दिया जा रहा है वो भी खुश नहीं हैं, म्यूजिक संकुचित होता जा रहा है पहले ऐसा नहीं था, राजकपूर व अन्य के समय सब का अपना-अपना म्यूजिक था बहुत वेरिएशन थे आज नहीं बचा ये.'

इस वीडियो के आने के बाद से ही कई लोग सोनू निगम को सही ठहरा रहे हैं. लेकिन यह बात तो तय है कि सोनू ने इस वीडियो के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े राज को जगजाहिर कर दिया है. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news