Advertisement
trendingPhotos1333665
photoDetails1hindi

Wedding Album: आलिया-कैटरीना के बाद अब इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग ले लिए फेरे, दुल्हनिया की खूबसूरती से नहीं हट रहीं किसी की भी नजरें

Ahmareen Anjum Danny Sura Wedding Photos: फिल्म 'आरआरआर' में लोकी की भूमिका में नजर आने वाली एक्ट्रेस अहमरीन अंजुम (Ahmareen Anjum) ने अपने जीवन के प्यार व एक्टर डैनी सुरा (Danny Sura) के साथ 20 अगस्त 2022 को कोलकाता में एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी की थी. अब इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. 

1/7

अहमरीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में अहमरीन लाल रंग की लहंगा चोली में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने दो दुपट्टों से अपने लुक को पूरा किया है. वहीं, उनके दूल्हे राजा व्हाइट शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं. 

 

2/7

उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''वन लव 20.08.2022,अपनी आत्मा को पाकर भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. हमने इस दिन को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया. हम आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं, क्योंकि हम इस नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. अहमरीन और डैनी.''

 

3/7

'ईटाइम्स' से बात करते हुए अहमरीन के पति डैनी ने खुलासा किया कि यह सब कैसे शुरू हुआ, उन्होंने कहा, ''मैंने अहमरीन को पहली बार 2016 में एक ब्रंच में देखा था, लेकिन हमने ज्यादा बातचीत नहीं की. हम 2017 में एक सेट पर फिर मिले, दोस्त बने और पता चला कि इंडस्ट्री से हमारे कई कॉमन दोस्त हैं. हालांकि, हमने संपर्क खो दिया और 2018 के अंत में हम सोशल मीडिया पर फिर से जुड़ गए और बहुत सारी बातें करने लगे. उस दौरान मैं व्यक्तिगत रूप से कठिन समय से गुजर रहा था और उनके साथ बात करने से मुझे भावनात्मक रूप से मदद मिली.''

4/7

डैनी ने बातचीत में आगे कहा, ''मैंने अहमरीन को अपना शो देखने के लिए आमंत्रित किया और तभी हमारे बीच प्यार ने जन्म लिया. लॉकडाउन के दौरान मुझे एहसास हुआ कि अहमरीन ही मेरे लिए हैं. तीन साल साथ रहने के बाद हमने चीजों को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया. मैंने अपने परिवार से बात की और उन्होंने हमें अपना आशीर्वाद दिया. मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना आसान होगा, क्योंकि हम दोनों अलग-अलग धर्मों के हैं, लेकिन हमारे माता-पिता बहुत सपोर्टिव थे.''

 

5/7

जबकि अहमरीन ने कहा, ''कुछ मुलाकातों के बाद मुझे एहसास हुआ कि हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर काफी हद तक एक जैसा था. धीरे-धीरे हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया. शादी समारोह के लिए हमारे पास हमारे खास लोग थे और यह एक विशेष अनुभव था. मुझे खुशी है कि मैं अपना शेष जीवन अपने साथी के साथ बिताने जा रही हूं.''

 

6/7

अहमरीन को हाल ही में फिल्म 'आरआरआर' में 'लोकी' के किरदार में देखा गया था. वहीं, डैनी फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो का भी हिस्सा रहे हैं. आखिरी बार उन्हें 'विद्रोही' शो में देखा गया था. फिलहाल, हम अहमरीन और डैनी को शादी की ढेर सारी शुभकानाएं देते हैं. तो आपको इनकी जोड़ी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें.

 

7/7

बता दें कि इस न्यूली वेड कपल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स, फैंस और सेलेब्स इस कपल को बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़