Alia Bhatt New Look: हाथ में पर्स और हाई हील पहने आलिया का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. मुंबई से दूर कोरिया में हो रहे Gucci Cruise 2024 में आलिया का कॉन्फिडेंस कमाल का दिखा.
आलिया भट्ट इस वक्त मुंबई से मीलों दूर कोरिया में हैं. Gucci की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद आलिया Gucci Cruise 2024 में शिरकते करन पहुंची हैं. इस मौके पर आलिया का ड्रेस अप टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
इस मौके पर आलिया भट्ट काफी यूनिक अंदाज में दिखीं. छेदों वाली ब्लैक ड्रेस, बंध हुए बाल, हाथ में ट्रांसपेरेंट पर्स जो बिल्कुल खाली था और पैरों में 6 इंच की हाई हील्स. ये सब एक तरफ और दूसरी तरफ आलिया का कॉन्फिडेंस.
बेहद यूनिक स्टाइल के पर्स को लेकर आलिया चर्चा में आ गई है लेकिन अगर आप भी ऐसा ही लुक कॉपी करना चाहते हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि ये सिर्फ हजार दो हजार की बात नहीं है बल्कि आलिया का ये लुक काफी महंगा है.
आलिया ने जो हाई हील्स इस मौके पर पहनी है वो काफी स्टाइलिश है लेकिन उसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है. इसका प्राइज 1290 डॉलर है यानि 1 लाख 6 हजार रूपए.
आलिया इससे पहले मेट गाला लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. जहां पर्ल गाउन में उनका लुक हर किसी को खूब भाया. ये मेट गाला में उनका डेब्यू था. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर Gucci की ग्लोबर ब्रांड एम्बेसडर बनने की गुड न्यूज शेयर की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़