बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर का लगभग पूरा परिवार फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुका है और अब उनकी भतीजी भी इस मामले में तैयार हो गई हैं. हम बात कर रहे हैं शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की. शनाया जल्द ही बड़े परदे पर एक्टिंग करती नजर आएंगी और आज उनका जन्मदिन भी है. ऐसे में, आइए उनके बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें.
अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के फैंस की कमी नहीं हैं, सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फॉलोअर्स हैं. शनाया जल्द ही बड़ी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी लेकिन अदाकारी से पहले ही वे लोगों के बीच अपनी एक जगह बना चुकी हैं.
शनाया (Shanaya Kapoor) को फैंस ही नहीं बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी खूब पसंद करते हैं और उनकी तस्वीरों पर कमेंट भी करते हैं. बता दें कि करण जौहर अब जल्द ही शनाया कपूर को भी बॉलीवुड में एंट्री दिलवाने जा रहे हैं.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. शनाया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो अक्सर अपने फैन्स के लिए फोटोज- वीडियोज शेयर करती रहती हैं
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शनाया (Shanaya Kapoor) जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की सहायक निर्देशक की भूमिका में काम कर चुकी हैं. इससे पहले महीप की नेटफ्लिक्स सीरीज 'फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में शनाया का स्पेशल अपीयरेंस देखा गया था.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की बेटी हैं. संजय कूपर का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा. हाल ही में संजय कपूर एक वेब सीरीज 'द लास्ट हावर' में नजर आए हैं. अब शनाया कपूर भी फिल्मों में जल्द ही नजर आने वाली हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़