Advertisement
trendingPhotos1541241
photoDetails1hindi

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photos: एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आए KL Rahul-Athiya Shetty, सामने आई शादी की खूबसूरत तस्वीरें

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photos: अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul ) शादी के बंधन में बंध गए हैं. इन दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है जिसमें दोनों सितारे एक दूसरे का हाथ थामे फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. शादी की तस्वीरों को अथिया शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में अथिया और केएल राहुल एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को शेयर कर अथिया ने ऐसा पोस्ट लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी तस्वीरें.

वेडिंग फोटोज वायरल

1/10
वेडिंग फोटोज वायरल

अथिया शेट्टी ने शादी की पहली फोटोज शेयर कर दी है.इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अथिया ने एक प्यार भरा पोस्ट भी लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

पिंक लहंगे में खूबसूरत लगीं अथिया

2/10
पिंक लहंगे में खूबसूरत लगीं अथिया

अपने वेडिंग डे पर अथिया पिंक कलर का फुल सीक्वेंस वर्क का लहंगा चोली पहने दिखीं तो वहीं केएल राहुल क्रीम कलर की शेरवानी में दिखे. फोटो में अथिया सिंपल और क्लासी लुक में दिखीं. एक्ट्रेस ने मांग टीका लगाया और गले में चोकर हार भी पहने दिखीं.

बेहद खुश लगे सितारे

3/10
बेहद खुश लगे सितारे

इस फोटो में ये दोनों सितारे एक दूसरे का हाथ थामे फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. गले में इन दोनों ने व्हाइट कलर के फूलों की माला पहनी हुई है. 

रस्में करते हुए आए नजर

4/10
रस्में करते हुए आए नजर

इस फोटो में ये दोनों शादी की रस्में करते हुए नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर फेरे लेते हुए दिखे तो वहीं दूसरी फोटो में हवन करते हुए नजर आए.

5/10

इन दोनों सितारों ने मीडिया के सामने आकर भी एक साथ जमकर पोज दिए. दोनों ने मीडिया के वेब किया और एक साथ कोजी होकर एक से बढ़कर एक फोटोज क्लिक करवाईं.

6/10

अब देखिए न्यूली वेड राहुल और अथिया शेट्टी की इस फोटो को. इसमें ये दोनों सितारे कैमरे के सामने एक दूसरे का हाथ पकड़कर कातिलाना पोज देते नजर आ रहे हैं.

बेहद खुश लगे कपल

7/10
बेहद खुश लगे कपल

अथिया और केएल राहुल से पहले शादी के बाद सुनील शेट्टी बेटे अहान शेट्टी के साथ बाहर आए थे और मीडिया को मिठाई बांटी थी. इसके साथ ही हाथ जोड़कर मीडिया को थैंक्यू भी कहा था.

दिए किलर पोज

8/10
दिए किलर पोज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार के एल राहुल दोपहर करीब 2:30 बजे बारात लेकर आए और करीबन 4 बजे के एल राहुल और अथिया ने फेरे लिए. 

खास अंदाज में बंगले की तरफ रवाना हुआ कपल

9/10
खास अंदाज में बंगले की तरफ रवाना हुआ कपल

पैपराजी को पोज देने के बाद दोनों एक छोटी सी गाड़ी में बैठकर बंगले की ओर रवाना हो गए. देखिए ये फोटो.

फूलों से सजी गाड़ी में दिखा न्यूली वेड कपल

10/10
फूलों से सजी गाड़ी में दिखा न्यूली वेड कपल

ये गाड़ी फूलों से सजी दिखी. जिसमें अथिया और राहुल एक साथ बैठकर अपने नए सफर की ओर रवाना हो गए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़