Bollywood Actresses Who Charge More Than Actors: बॉलीवुड में पे पैरिटी को लेकर काफी बहस होती रहती है. कई एक्ट्रेस हीरो से कम फीस मिलने के मुद्दे को उठाती रही हैं लेकिन इंडस्ट्री की 5 दीवाज ऐसी हैं जिन्होंने कई फिल्मों में हीरो से ज्यादा फीस वसूली. इस लिस्ट में बॉलीवुड की क्वीन से लेकर बेबो शामिल हैं.
Deepika Padukone: ये दीपिका की मेहनत ही थी कि कुछ ही सालों में वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन बैठीं. वहीं कई फिल्मों में उन्हें हीरो से ज्यादा फीस मिली. इस लिस्ट में पीकू और पद्मावत जैसी फिल्में शामिल हैं. रिपोर्ट्स की माने को भंसाली की फिल्म के लिए 12 करोड़ मिले जबकि रणवीर को सिर्फ 7-8 करोड़ फीस मिली. वहीं पीकू में भी दीपिका ने अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस वसूली.
Shraddha Kapoor: इन दिनों श्रद्धा अपनी फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म स्त्री में वो राजकुमार राव से ज्यादा फीस ले चुकी हैं. उन्हें तब 7 करोड़ मिले थे तो वहीं राजकुमार को 6 करोड़. वहीं आज के वक्त में श्रद्धा एक फिल्म के लिए 23 करोड़ चार्ज करती हैं.
Alia Bhatt: आलिया भट्ट की बेहतरीन फिल्मों में शुमार राजी तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में आलिया ने जासूस की भूमिका निभाई और छा गईं. उस वक्त आलिया को 10 करोड़ रूपए फीस मिली थी जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल को 3 से 4 करोड़ ही मिले थे.
Kangana Ranaut: इस लिस्ट में बॉलीवुड की क्वीन कंगना का नाम भी शामिल है. जिन्होंने जजमेंटल है क्या में राजकुमार राव से ज्यादा फीस ली. उन्हें इस रोल के लिए 7 से 9 करोड़ मिलने की बात कही जाती हैं. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो रंगून में भी शाहिद और सैफ से ज्यादा फीस कंगना को ही मिली.
Kareena Kapoor: करीना की वीरे दी वेडिंग उनकी हिट फिल्मों में शुमार की जाती है. कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए करीना को 7 करोड़ रूपए मिले जबकि सुमित व्यास जो उनके अपोजिट थे उन्हें महज 80 लाख ही मिले थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़