वेब सीरीज में पिछले बीते समय में खूब अश्लीलता परोसी गई है. एक्टर और एक्ट्रेस के बीच में अतरंगी सीन को दिखाना तो आम बात है लेकिन भारतीय वेब सीरीज में लेस्बियन रिलेशनशिप पर भी खुल कर बात की गई है. आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिसमें खूब लेस्बियन रोमांस हुआ था.
एक मर्डर मिस्ट्री जो आपको अंत तक उलझाए रखेगी. इस वेब सीरीज में मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने लेस्बियन का रोल निभाया है जो अपनी ही दोस्त के साथ रिलेशनशिप में आ जाती है.
वेब सीरीज माया का दूसरा पार्ट थी माया 2. इस पार्ट में भी जमकर बोल्ड सीन परोसे गए थे. इस वेब सीरीज में प्रिया गौर लीना जुमानी ने अहम रोल निभाया था और दोनों के बीच एक लेस्बियन रिलेशनशिप था. इस वेब सीरीज में दिखाया गया था कि कैसे समाज के सामने दोनों ने अपने रिश्ते को कबूला था.
इस वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी ने एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री का रोल निभाया है, जो अपना ड्रीम रोल पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. जब उसे पता चलता है कि उसका सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी एक लेस्बियन है तो वो अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए उसका इस्तेमाल करना शुरू कर देती है.
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डियांड्रा ने इस वेब सीरीज में अहम रोल निभाया है. इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक लेस्बियन लड़की को जानबूझकर ऐसे रिश्ते में रहना पड़ता है जिसमें वो खुश नहीं है. उसे एक मॉडल से प्यार हो जाता है.
इस वेब सीरीज की कहानी ऐसी लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती है जो समाज के हर रूढ़िबद्ध धारणा को तोड़ना चाहती है. इस वेब सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई कि एक लड़की को कैसा होना चाहिए. इस वेब सीरीज में लेस्बियन सीन भी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़